Advertisement

शामली न्यूज : चौसाना मे एक सामाजिक संगठन द्वारा बाटे गये मास्क और लोकडाऊन का पूरी तरह पालन करने की , की गयी अपील

SDPI के कार्यकर्ताओं ने कोरोना को भगाने मे सहयोग करते हुए गरीबों में किये मास्क वितरित , और कराया सेनिटाइज


चौसाना ( शामली ) उ०प्र० 1 अप्रैल 2020


           सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया ( SDPI ) के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष इसरार खान के आह्वान पर कोरोना से बचने के लिए ऊन तहसील क्षेत्र के गांव चौसाना में जरूरतमंदों मे बूढो व बच्चो में तकरीबन 300 मास्क वितरित किये । और लोगो को सेनेटाइज किया ।‌


     साथ ही लोगो से अपील की की सब अपने अपने घरों में रहे घर से बाहर ना निकले माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा ऐलान किया जा चुका है कि 21 दिन तक भारत लोकडाउन है । हम सबको उसका पालन करना है और कोरोना को भगाना है । कोरोना बहुत ही खतरनाक बीमारी है हमे इसे गम्भीरता से लेना चाहिये । और हमे बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए । 


मोहम्मद गुलफाम ने कहा कि पूरे विश्व मे फेल रही महामारी को रोकने के लिए हम सब को आगे आना होगा , इस मोके पर ,मोहम्मद गुलफाम फरहान खान रिहान खान  भाई शारिक डॉक्टर शहजाद आदि लोग शामिल रहे । 



सलाम खाकी न्यूज चौसाना से सुहेल राणा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment