Advertisement

ललितपुर न्यूज:- नाराहट सपा कार्यकर्ताओं ने महाराजपुरा में बांटी राहत सामग्री

नाराहट सपा कार्यकर्ताओं ने महाराजपुरा में बांटी राहत सामग्री
                  सलाम खाकी न्यूज से प्रदेश ब्यूरो
                   पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

ललितपुर न्यूज:
21 दिवसीय लाक डाउन के बीच रोज़ कमाने खाने वालों के सामने रोज़ी रोटी का एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है, खाने पीने की इस बढ़ती मुसीबत में मदद के लिए  हाथ भी उठ रहे हैं। इसी  कड़ी में समाजवादी पार्टी के युवा नेता ऋतुराज यादव(जिलाध्यक्ष जन समस्या मेला समिति भारत)  ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना नाराहट के ग्राम महाराजपुरा मैं मजदूरों के बीच जा कर गरीबों को खाद्यान्न वितरण किया। राहत सामग्री पाते ही गरीबों व मजबूरों के चेहरे खिल उठे, कोरोना महामारी के बीच हर तरफ लोग कठिनाइयों में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इसी समस्या को देखते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों की मदद का विड़ा उठाया और लोगों के घर घर जाकर उन्हें सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना वायरस से अवगत कराया और लोगों को खाने पीने की सामग्री भी वितरित की, इस मौके पर शंकर यादव गदनपुर, विजय परौल, तिलक यादव ककारूवा, पूर्व प्रधान पारोल श्री रघुनाथ सिंह, मुकेश कुशवाहा नाराहट,सोनू पारौल, गोविन्द सिंह यादव दिगवार, भागीरथ कुशवाहा, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, सुभाष रैकवार,मानस दीक्षित, विवेकानंद यादव, अभय यादव, हरज्ञान रजक, कृष्णा रजक, नाराहट,सीताराम महाराज, महेश लोधी, मुकेश अहिरवार महाराजपुराआदि मौजूद रहे!

No comments:

Post a Comment