Advertisement

ललितपुर न्यूज : मंडावरा मे क्षेत्रीय सांसद के निर्देशन मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाकडाउन के चलते राशन देकर असहाय लोगों की मदद की ।

सोंरई में जरूरतमन्दों को मुहैया कराई गई खाद्य-सामग्री




मदद के लिए आगे आये बीजेपी कार्यकर्ता



ललितपुर ( उ०प० ) 5 अप्रैल 2020

 वैश्विक महामारी कोरोना नोवल19 के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन व धारा 144 लागू कर दी। और समस्त देश-बासियों से घरों में रहने की अपील की गई। जिससे दैनिक मजदूरी कर भरण-पोषण करने बाले गरीब परिवारों व निराश्रितों के लिए खान-पान का संकट खड़ा हो गया। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी मण्डल मड़ावरा के कार्यकर्ता क्षेत्रीय सांसद पं० अनुराग शर्मा के निर्देशन पर जरुरतमंदों की मदद को आगे आये और उन्हें खाद्य सामग्री किट मुहैया कराईं।


      बिकाशखण्ड मड़ावरा अंतर्गत ग्रामपंचायत सोंरई में निवासरत करीब एक दर्जन परिवारों को भाजपा मण्डल अध्यक्ष मड़ावरा सूरज चौधरी, राज्यमंत्री प्रतिनिधि मण्डल मड़ावरा कैलाश साहू के नेतृत्व तथा बीजेपी किसान मोर्चा मड़ावरा अध्यक्ष मुकेश पाल, मण्डल मंत्री मड़ावरा माखनलाल कुशवाहा, सेक्टर अध्यक्ष सोंरई बिशाल जैन, अभय नामदेव, राहुल नामदेव की मौजूदगी में गांव के जरूरतमंद, निराश्रित गरीब परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की गई। खाद्य सामग्री की किटें पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और जनप्रतिनिधियों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते दिखेरहेगा।

मौके पर मौजूद रहे किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मुकेश पाल ने कहा कि शासन की मंशा के अनुशार कोई भी परिवार भूख से परेशान नहीं रहना चाहिए। प्रत्येक जरूरतमंद परिवार की मदद करना उनका व उनकी पार्टी का प्रमुख ध्येय है। जिसके चलते जरुरतमंदों को राहत सामग्री पहुंचाने का सिलसिला जारी रहेगाजायेगीं।
माखनलाल कुशवाहा ने बताया कि गांव के लगभग एक दर्जन परिवारों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई है। शेष लोगों को जल्द ही किट उपलब्ध कराई जायेगीं।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment