Advertisement

ललितपुर न्यूज : लोकडाऊन मे भूख से परेशान लोगों को खाद्य सामान देकर पत्रकारों ने किया आपदा मे सहयोग

हर समय जरूरतमंद तक खाना पहुंचा रहा प्रेस क्लब


प्रतिदिन पत्रकार साथी घूम-घूमकर लोगों को करा रहे भोजन


ललितपुर (उ०प्र०) 1 अप्रैल 2020

         नगर क्षेत्र के कई इलाके ऐसे हैं, जहां गरीब, मजदूर तबके के लोग निवास करते हैं। जो कि प्रतिदिन मजदूरी करके अपना व परिवार का भरण-पोषण करते हैं। 


ऐसे लोगों के दैनिक जीवन पर लॉकडाउन होने से काफी गहरा असर पड़ा है । ऐसे लोगों के बीच खाद्य सामग्री व भोजन की समस्या गहराने लगी थी । 


लेकिन जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के अलावा प्रेस क्लब (रजि.) के अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों तक भोजन की व्यवस्था की गयी है । प्रतिदिन पांच सैकड़ा से अधिक लोगों को भोजन के पैकेट मुहैया कराये जा रहे हैं। 

      अध्यक्ष का कहना है कि नगर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए । यदि किसी व्यक्ति के समक्ष खाद्य आपूर्ति या फिर खाने के लिए भोजन की आवश्यकता है तो वह प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व‌ सदस्यों से दूरभाष पर सम्पर्क कर सकता है। 

          उसे तत्परता के साथ भोजन मुहैया कराया जायेगा । इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू , महामंत्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह , अजय तिवारी नीलू, वीरेन्द्र पुरोहित , मो.नसीम, संजीव बजाज , सुनील सुल्लेरे , विजय जैन कल्लू , नीरज मिश्रा 


, अजय बरया , दिनेश संज्ञा , राकेश शुक्ला , अमित संज्ञा, अमित लखेरा , नत्थू राठौर , अनूप मोदी , अलीम खान , मकरंद किलेदार, मनीष अरोरा, खुर्शीद आलम , प्रशान्त तिवारी , कुन्दन पाल , महेश वर्मा , सुनील सैनी , नासिर मीडिया , उमाकान्त शर्मा, सुधीर निगम,


 राजेन्द्र बाजपेयी, नाजिर बेग, संजय चंदेल , अजय बरया , देवेन्द्र पाठक , बृजेश तिवारी , संजय नायक , अंशुल तिवारी , राधे संज्ञा , रामकुमार कुशवाहा , रोहित साहू , महेन्द्र साहू आदि जुटे हुये हैं।




सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment