ललितपुर न्यूज:- कोरोना में व्यापारी बने गरीबो के मसीहा,मड़ावरा व्यापर मण्डल लगातार पहुँचा रहा गरीबो को खाद्य-रसद
ललितपुर न्यूज:
कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये देशव्यापी लॉक-डाउन में कोई भी गरीब-गुरबा, जरूरतमंत खाद्य सामग्री के अभाव में भूखा न रहे इसके लिये प्रयासरत उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा तमाम समाजसेवियों एवं व्यापारियों के सहयोग से कस्बे में लगातार गरीबों की मदद की जा रही है। बुधवार को कस्बे के नीचेपुरा, समदुआपुरा, मस्जिद मोहल्ला, नर-मोहल्ला में रहने वाले लगभग तीन दर्जन परिवारों को रसद एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई।
इस जनसेवा में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय खन्ना, महामंत्री प्रियंक सर्राफ, नीलेश जैन, संतोष नायक, दिवाकर बजाज, संदीप नायक, संजीव जैन समेत तमाम व्यापारियों का सहयोग रहा। यह जानकारी मंडल इकाई के मीडिया प्रभारी इमरान खान द्वारा दी गयी।
सलाम खाकी न्यूज से प्रदेश ब्यूरो
पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment