ललितपुर न्यूज़ : कोरोना वायरस के चलते लोकडाऊन मे भी मजदूरों से कैसे लिया जा रहा काम
मजदूरों के जीवन से की जा रही खिलवाड़
ललितपुर ( उ०प्र०) 1 अप्रैल 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी नागरिको से अपील की 14अप्रैल तक को देश की जनता से लॉक डाउन का आह्वान किया है उसमे देश के समस्त जनमानस एवं व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द रखे केवल किराने,सब्जी एवम मेडिकल की दुकानें लॉक डाउन में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी ।
सम्पूर्ण विश्व में फैले कोरोना वायरस को देखते हुए भारत सरकार ने महामारी घोषित किया है जिसको देखते हुए सभी लोगो को सावधानी बरतने की जरूरत है साथ ही कहा है कि सभी बच्चे , महिलाये , व सीनियर सिटीजन अपने अपने घरो में रहे जिससे सभी स्वास्थ्य रह सके ।
प्रधानमंत्री ने भीड़ से बचने को लेकर घर से न निकलने के लिए जो लॉक डाउन का आह्वान किया है सभी मिलकर देश हित में इसका पालन कर रहे है । पर जनपद ललितपुर की तहसील मड़ावरा कस्बे में स्तिथि नवीन गल्ला मंडी में खरीददार अपनी खरीददारी के अलावा मजदूर लगाकर तुलाई , छनाई , पोलिस , एवं लदाई का कार्य करा रहे है ।
मजदूरी पर लगे मजदूरों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए किसी प्रकार के मार्क्स या सेनेटाइजर उपलब्ध नही कराये गये, वह बगैर किसी सुविधा के अपने परिवार एवं बच्चों के भरण पोषण को देखते हुए अपनी जान को जोखिम में डालकर मजदूरी कर रहे,
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
सर क्या मैं भी खबर भेज सकता हूं
ReplyDeleteज्ञानेश पाल
संर्पक सूत्र 708401978 8090414068