Advertisement

लॉकडाउन में पुलिस ने शराब तस्करों पर 9 मामले दर्ज कर 10 लोगों पर की कार्यवाही, 330 बोतल अवैध शराब बरामद

फतेहाबाद, 12 अप्रैल। लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए कल जिला के अलग-अलग जगहों से 9 मामले दर्ज कर 10 लोगों पर कार्यवाही की है। पुलिस ने उनके

कब्जे से 330 बोतल अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार शहर फतेहाबाद पुलिस ने अशोक नगर व काठ मण्डी फतेहाबाद में 3 मामलें दर्ज कर 4 लोगों पर कार्यवाही की है तथा उनके कब्जे से 38 बोतल अंग्रेजी व 94 बोतल देसी शराब बरामद

की है। वही भट्टूकलां पुलिस ने गांव बोदीवाली में 2 मामलें दर्ज करते 2 व्यक्तियों से 84 बोतल अवैध शराब बरामद की है। जबकी सदर फतेहाबाद पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत महमड़ा,

चन्दकोठी व ब्राहमणवाला गांव से 3 मामलें दर्ज कर 3 व्यक्तियों से 60 बोतल नाजायज शराब बरामद की है। जबकी एक मामले मे भूना पुलिस ने लहरियां गांव से एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से

सवा 5 बोतल नाजायज शराब बरामद की है। पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ संमंधित थानों मे मामलें दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।

No comments:

Post a Comment