Advertisement

लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 8 मामले दर्ज कर 13 लोगों पर की कार्यवाही

फतेहाबाद, 02 अप्रैल। लॉकडाउन के तहत जारी किए गए दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने में फतेहाबाद पुलिस निरंतर प्रयास

कर रही है। मगंलवार को लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ जिला पुलिस सख्त कार्यवाही करते हुए 13 लोगों के खिलाफ धारा 188 व

आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की है। इस दौरान भूना पुलिस ने तीन मामलों में गुरदास निवासी रायपुर, सुन्दर विकाश

निवासी बोस्ती व आशिष निवासी डुल्ट के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन कार्यवाही की है वही शहर फतेहाबाद पुलिस ने बलबीर,

गोविन्द व विजय के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान के दुकान खोलनें व अवैध शराब रखने के आरोप मे मामलें दर्ज किये है। टोहाना शहर

से लॉकडाउन के उल्लंघन कर रहे मनजीत उर्फ जोरा, सदर टोहाना पुलिस ने दीपा निवासी बिठमड़ा व थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने

रणजीत सिंह, संदीप कुमार, नरेश निवासी अलीपुर बरोटा तथा

सतपाल निवासी फुल्का को लॉकडाउन के उल्लंघन करने के आरोप मे संबंधित थानों मे मामलें दर्ज कर कार्यवाही की है।

सलाम खाकी न्यूज चेनल फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी :
उजागर सिंह
7015808348
9728403223

No comments:

Post a Comment