Advertisement

शामली जनपद का सबसे पहला कोरोना का पोजिटिव केस बिल्कुल ठीक , घर लौटते समय जिला प्रशासन का किया धन्यवाद , डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को दी बधाई

जनपद शामली के कैराना कस्बे का निवासी था शहजाद 



दुबई से आने के कारण गत 24 मार्च मे  निकला था पोजिटिव केस




झिंझाना ( शामली ) 7 अप्रैल 2020


  ‌    जनपद का‌ कोरोना पोजिटिव निकला एक केस जो शामली के कैराना कस्बे का था शामली अस्पताल से पूरी तरह ठीक होने के बाद एंबुलेंस के द्वारा अपने घर पहुंच गया । घर पहुंचते ही परिजनों ने खुशी का इजहार किया और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया । इस केस के ठीक होने पर  आमजनों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति अपने आस्था जताई है , दूसरी ओर डीएम साहिबा सुश्री जसजीत कोर ने भी स्वास्थ्य विभाग को इस पहले केस के ठीक होने पर बधाई दी है।

‌      दरअसल बता दे कस्बा कैराना निवासी शहजाद कुछ दिन पहले सऊदी अरब से अपने कैराना कस्बे मे अपने वापस आया था । प्रशासन को भनक लगते ही प्रशासन ने 24 मार्च को इसको उठाकर चेकअप कराया तो यह कोरोना वायरस का पोजिटिव निकला । 

        तुरन्त ही शहजाद को शामली अस्पताल मे उपचार किया । जिसको‌ आज पूरी तरह ठीक होने पर छोड दिया गया ।‌ सबसे पहले शहजाद को डीएम आफिस लाया गया उसके बाद एम्बुलेंस से कैराना शहजाद के घर छोड दिया गया ।‌ इस केस के ठीक होने पर सभी ने खुशी जाहिर की है । 




सलाम खाकी न्यूज शामली डैस्क से समाचार सम्पादक की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment