Advertisement

कानपुर से दुखद विषय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है

 जबकि विश्व महाशक्ति कहे जाने वाले देश , अमेरिका , रूस , चीन इटली आदि जैसे शक्ति शाली देशों के हाथ पैर फूल गए , तो भारत के

 पास सावधानी बरतने के सिवाय कोई दूसरा उपाय नहीं जो इस महामारी को रोका जाए भारत के प्रधान मंत्री जी के दूरदर्शी सोच की

पहल से भारत में सावधानी को लेकर सरकार  ने लॉ क  डाउन करके  एक ऐतिहासिक सावधानी कदम उठाया है  प्रदेश सरकार भी 


बहुत सक्रियता से पहल कर रही है प्रशासिनक , व पुलिस अधिकारी पुलिस के जवान डॉ , सफाई कर्मचारी , पत्रकार , सामाजिक

कार्यकर्ता  अपने को जोखिम में डाल कर रात और दिन इस के बचाव में  लगे हुए है  वहीं कुछ नादान लोग इसको  हल्के में लेकर घर

बाजार निकल कर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर कानपुर प्रशासन की  चिंता बड़ा दी है   जिस पर कानपुर नगर जिलाधिकारी

ब्रह्मदेव तिवारी ने  दुखद प्रतिक्रिया जाहिर की है   और ऐसे लोगो को घरों में रहने की पुनः अपील की है साथ ही कहा है  अगर लोग घूम

कर बीमारी को बढ़ावा देंगे तो उनके साथ प्रशासन शक्ति से पेश आयेगा  और कानूनी कार्यवाही की जायेगी ,  केवल वही दुकान

खुलेंगी समय नियमानुसार  जैसे , दूध , मेडिकल , पेट्रोल , बैंक एटीएम ,  ,हॉस्पिटल , राशन इत्यादि वह भी जरूरत पड़ने पर एक ही

व्यक्ति सावधानी बरतते हुए माक्स लगा कर निकले अन्यथा घर पर ही रहे और देश को महामरी से  बचा कर अपने परिवार को स्वाथ रखें

कोरोना का अंत करें   अब नियम तोड़ने वालो पर  सख्त कानून कार्यवाही होगी जिलाधिकारी कानपुर नगर का सख्त निर्देश


कानपुर से , रिपोर्ट मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ  सलाम खाकी चैनल ,व प्रभारी उत्तर प्रदेश , संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन

No comments:

Post a Comment