Advertisement

सिरसा शहर मे कैसा रहा लॉकङाऊन रहा असर : कही कही सख्ती तो कही बेअसर



देश भर मे जहाँ माननीय प्रधानमन्त्री के आदेशानुसार करोना वायरस को मात देने के लिऐ पुरे देश को लॉकडाऊन किया गया है जिसका

असर सिरसा शहर मे सतनाम चौक, परसुराम चौक, गौल ङिग्गी चौक, सुरखाब चोक, सांगवान चौक , सदर बाजार, रौङी बाजार

यानी कि हर चौक चोराहे पर पुलिस व्यवस्था का कडा पहरा देखने को मिला परन्तू इसी बीच, शिव चौक पर दुकानो के आगे लोग कई

जगह झुंड बनाकर बैठे देखने को मिले ओर  सजंय कालोनी कि तरफ भी बेअसर रहा। बाकी शहर मे लोगो को जरूरी सामान लेने बाजार

आने जाने वालो को जगह जगह पर पुलिस प्रसाशन से रूबरू होकर गुजरना पडा। ऐसा बोले तो सिरसा कि पुलिस प्रसाशन का

 लॉकडाऊन पर कडा पहरा देखने को मिला।सलाम खाकी न्यूज से सिरसा जिले से जिला प्रभारी मनीष वर्मा के साथ प्रेस रिपोर्टर तरूण

कक्कड खाकी वर्दी को  सलाम करते है। 21 दिन का लॉकडाऊन का पहला दिन कि रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment