कोरोना वायरस की जंग में सभी देशवासी पूर्णतया अपने घरों में रहकर योगदान दें
सभी देशवासी सुरक्षित रहें इसके लिए हम पूर्णतया घरों में रहकर सहयोग कर सकते हैं
सलाम खाकी न्यूज़ मुख्यालय दिल्ली 25 मार्च 2020
पिछले करीब 2 सप्ताह से भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से भारतवासी जंग लड़ते आ रहे हैं । मगर वायरस के तेज संक्रमण के कारण आज संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ते बढ़ते 520 के करीब हो चुकी है इस मामले में अभी तक देश में करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है ।
आज के समय में पूरा देश संक्रमण से बचने के लिए लड़ाई लड़ रहा है हमारे देश कि सरकार और सभी राज्यों की सभी सरकारें और एहतियाती क़दम उठा रही हैं ।
हम सभी का फर्ज है कि कोरोना की इस जंग मे हम अपने - अपने घरों मे रहकर देश के इस महायज्ञ मे आहुति डाल सकते हैं । इससे हमारी और हमारे पड़ोसी की हमारे देशवासियों की जान बच सकती है ।
22 मार्च के जनता कर्फ्यू के बाद और वायरस की आक्रामकता को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज मंगलवार की रात से 21 दिन के लिए पूरे देश को लोक डाउन करने की घोषणा की है । ऐसे में सलाम खाकी न्यूज़ ऑनलाइन एवं मासिक पत्रिका दिल्ली आप सभी देशवासियों से अपील करती है कि संकट की इस घड़ी में और करुणा की जंग में अपना सहयोग दें क्योंकि आपके सहयोग के बिना को रोना की जंग जीत नहीं जा सकते अतः सभी अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें और पूरे समाज में देश को सुरक्षा दे ।
देश हित में 21 दिन लॉकडउन के फैसलेे का समर्थन करें- विशाल जैन पवा
ललितपुर (उत्तर प्रदेश) 25 मार्च 2020
देश हित में माननीय प्रधानमंत्री महोदय के उद्बोधन का स्वागत करते हुए अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने कहा आज रात 12 बजे से देश हित में 21 दिन लॉकडउन के फैसलेे का सम्मान करता हूँ। मैं अपने सभी मिलने वाले लोगों को जागरूक करूंगा कि वे देशहित माननीय प्रधानमंत्री महोदय की बात का पालन करें। सभी से अपेक्षा रखता हूँ कि कोविड 19 को हल्के में न लें, कोरोना वायरस से बचने के जो भी सुझाव सोशल एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहे हैं
उनका शक्ति से पालन करें। भीड़ से दूर 21 दिन घर पर रहकर और समय समय पर हाथ धोने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचने के लिए अहिंसा,जीव दया और शाकाहार अंगीकार करें। सोनाली जैन मोना ने कहा कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए बहुत जरुरी है कि हम सभी मिलकर 14 अप्रैल तक लॉक डाउन का पूर्ण समर्थन करें जिससे निश्चित ही इस महामारी से मुक्ति मिलेगी, इससे जो हमें स्वच्छता, शाकाहार और जिम्मेदारी की जो सीख मिलेगी उसे भविष्य में भी याद रखना होगा जिससे ऐसी आपदाओं से बचा जा सके।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर के पत्रकार इन्द्रपाल सिंह के साथ मुख्यालय के समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment