Advertisement

ललितपुर न्यूज़ : पुलवामा प्रकरण के अभिनंदन की रिहाई को कानपुर में मनाया गया शौर्य दिवस के रूप में

अखिल भारतीय दुर्गा परिषद / भारतीय युवा परिषद द्वारा शौर्य दिवस मनाया गया



कानपुर नगर ( उ०प्र०) 2 मार्च 2020

        प्रतिमाह होने वाली भारत माता की आरती आज शौर्य दिवस के रूप मे मनाया गया।
आज की यह आरती हमारे प्रधानमंत्री "श्री  नरेंद्र दास मोदी"  जी के शौर्य के नाम समर्पित की गयी!! जिनकी वजह से हमारे देश के वीर शौर्य श्री अभिनंदन जी को सही सलामत पाकिस्तान के चुन्गल से छुडवाया गया था  !!
 इस अवसर पर भारत माता की जय व वन्दे मातरम् के नारे लगाए गए !!


जिसमें मुख्य अतिथि
श्री दीपक सिहं जी (अध्यक्ष युवा वाहिनी).          ( सदस्य राम मंदिर न्यास कमेटी)   व     श्री अमित पाण्डेय जी      ज्येष्ठ पुत्र श्रीमती प्रमिला पाण्डेय जी (महापौर कानपुर) रहे!!
इस मौके पर अखिल भारतीय दुर्गा परिषद की अध्यक्ष अर्चना तिवारी ,पत्रकार अचिन अरोड़ा, पुनीत खण्डेलवाल, सर्वजन उत्थान समिति के प्रबंधक राजेश शर्मा, राजा गुप्ता, अनंत चौरसिया, अंकित जायसवाल ,शुभम पंडित, रंजीता जयसवाल, पूजा जयसवाल, पी.के .शुक्ला , प्रवीन, महेन्द्र शुक्ला सीमा सिंह, उज्जवल जयसवाल,लव अग्रवाल ,मनू सिह आदि मौजूद रहे ।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर के पत्रकार इंद्रपाल सिंह के साथ अर्चना तिवारी की 

No comments:

Post a Comment