Advertisement

ललितपुर न्यूज़ : मंडावरा के चिकित्सा अधीक्षक विशाल पाठक ने इंद्रधनुष की कामयाबी के लिए किया ब्लॉक स्तरीय रिस्पांस टीम का गठन

सघन मिशन इंद्रधनुष: ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम का हुआ गठन




ललितपुर उत्तर प्रदेश 2 मार्च 2020

        सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 एवं नियमित टीकाकरण के अंतर्गत ब्लॉक मड़ावरा (ललितपुर) में टीकाकरण न कराने वाले तथा मना करने वाले परिवारों से मिलने तथा उन्हें जागरुक कर समझाकर इन परिवारों से सम्पर्क कर बच्चों को टीकाकरण से पूर्ण आच्छादित करने के लिये ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम द्वारा कार्य किया जाएगा।

प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा डॉ. विशाल पाठक ने बताया कि विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से  ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विशाल पाठक ने बताया कि ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम में डॉ. हरिओम शर्मा चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा, संतोष त्रिपाठी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, करनलाल स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, जितेन्द्र तिवारी बीसीपीएम, मानसिंह (शिक्षा विभाग), उर्मिला तिवारी आईसीडीएस (सुपरवाइजर), पार्वती साहू (सुपरवाइजर) आदि शामिल हैं। यह टीम ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम टीकाकरण कार्य मे सहयोग करेगी।


सलाम खाकी न्यूज़ ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment