देश में कोरोना वायरस के खिलाफ कार्य कर रहे कर्मवीरों पुलिसकर्मियों को दूसरे दिन भी उनके कार्यस्थल विजय चौक
,अजंता चौक,कैराना रोड ,वी वी कालेज रोड , वर्मा मार्किट, शिव मूर्ति भिक्खी मोड़ रेलवे फाटक, गुरुद्वारा के सामने ,अजुध्या चोक,
आज़ाद चौक फव्वारा चौक पर जाकर चाय पिलायी गयी व बिस्कुट के पैकेट दिए गए और उनके भोजन व्यवस्था की जानकारी ली गयी।
सभी से घर मे रहने तथा अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की गई इस पुनीत कार्य मे ट्रस्ट के संरक्षक और विश्व हिन्दू महासंघ के
जिलाध्यक्ष श्री पण्डित महेश कुमार शर्मा जी के अलावा, ट्रस्ट के
अध्यक्ष श्री मनीष जैन, ब्रिजपाल शर्मा, मनोज शर्मा और निशान्त शर्मा व संजीव चौरसिया आदि का सहयोग रहा।
,अजंता चौक,कैराना रोड ,वी वी कालेज रोड , वर्मा मार्किट, शिव मूर्ति भिक्खी मोड़ रेलवे फाटक, गुरुद्वारा के सामने ,अजुध्या चोक,
आज़ाद चौक फव्वारा चौक पर जाकर चाय पिलायी गयी व बिस्कुट के पैकेट दिए गए और उनके भोजन व्यवस्था की जानकारी ली गयी।
सभी से घर मे रहने तथा अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की गई इस पुनीत कार्य मे ट्रस्ट के संरक्षक और विश्व हिन्दू महासंघ के
जिलाध्यक्ष श्री पण्डित महेश कुमार शर्मा जी के अलावा, ट्रस्ट के
अध्यक्ष श्री मनीष जैन, ब्रिजपाल शर्मा, मनोज शर्मा और निशान्त शर्मा व संजीव चौरसिया आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment