Advertisement

एसपी ने किया टोहाना मंडी व शैल्टर होम का दौरा, सीमा पर लगाए नाकों को भी किया चेक

फतेहाबाद, 29 मार्च। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने रविवार को टोहाना मंडी का निरीक्षण कर मंडी एसोसिएशन को आवश्यक

दिशा निर्देश दिए। इस दौरान टोहाना एसडीएम टोहाना , मार्केट कमेटी के सचिव सहित आढती एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।

इस दौरान पुलिस कप्तान ने मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश दिए। इस उपरांत  उन्होंनें सिवील विभाग द्वारा जिले में बनाए

गए शैल्टर होम का निरीक्षण किया तथा जिले की सीमाओं पर लगाए गए पुलिस नाकों की भी चेकिंग की। उन्होंने कहा कि जिले में मौजूद

प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी तथा लॉकडाउन के दौरान उन्हें शैल्टर होम में रखा जाएगा।

यहां बता दें कि जिला प्रशासन ने जिले में प्रवासी लोगों के लिए 13

शैल्टर होम बनाए गए हैं। पुलिस द्वारा बॉर्डर सील कर दिये गए हैं और मजदूरों को रोक कर नजदीकी शेल्टर होम में रखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment