Advertisement

हरियाणा पंजाब से आने वाले उत्तर प्रदेश के करीब 400 से अधिक लोगों ने घर के लिए रवाना होते समय शामली प्रशासन को दिया धन्यवाद

लोक डाउन के कारण हरियाणा‌ , पंजाब में फंसे उत्तर प्रदेश के 400 से अधिक महिला एवं पुरुष पहुंचे बिडौली चेकपोस्ट





* आगन्तुको का मौजूद तहसील प्रशासन ने डाक्टरों से कोरोना टैस्ट कराकर और खाना खिलवाकर उनके गृह जनपदों को बसों मे बैठाकर किया रवाना





झिंझाना ( शामली ) उ०प्र० 29 जून 2020
              कोरोना को भगाने के लिए भारत सरकार ने पूरे भारत को 14 अप्रैल तक के लिए लोक डाउन किया हुआ है । इसके कारण उत्तर प्रदेश के काफी लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं और आर्थिक समस्या के साथ-साथ खाना खाने को भी तरस गये है । 

ऐसे लोगों को निकालने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अभियान चलाया हुआ है । इसी अभियान के तहत आज दूसरे दिन भी सटे हुए राज्य हरियाणा और पंजाब से पैदल चलकर 400 से अधिक महिला - पुरूष शामली जनपद के थाना झिंझाना की बिडौली पुलिस चैकपोस्ट पहुंचे । 

‌‌‌‌      सबसे पहले डाक्टरों की टीम ने प्रत्येक आगन्तुक का कोरोना टैस्ट किया और किसी भी रूप से अस्वस्थ महिला या पुरूष की जांच कर उनको दवाई दी ।‌

   पुलिस के सहयोग से यहा पहुंच सभी आगन्तुकों के नाम पते एवं मोबाईल नम्बर नोट किये गये और उनको खाना खिलवाया गया ।

   खाने की सेवा पास के ही गाँव शीतलगढी निवासी ज्योति प्रशाद आदि लोगों ने की और उसके बाद झिंझाना व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद कुमार संगल , कमल नारंग , वैभव नामदेव , अनील कुमार गर्ग , शुभम बंसल आदि मौजूद रहे । इस अवसर पर ज्योति प्रसाद ने इस कार्य को बडा ही पुण्य का बताया ।‌ 

आज रविवार को दुसरे दिन हरियाणा व पंजाब से उ०प्र० की सीमा मे पहुंचे लोगो के बारे मे ऊन तहसील के एसडीएम उद्भव सिंह त्रिपाठी ने कहा 👇



    इस समबन्ध में हरियाणा व पंजाब से पैदल चलकर बिडौली चैकपोस्ट पहुंचे कुछ लोगो व महिलाओं से हुई बातचीत को आप भी सुने 





सलाम खाकी न्यूज झिंझाना के साथ ऊन संवाददाता विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment