झिंझाना में धार्मिक भक्त समाज ने धूमधाम से मनाया सतगुरू गुरुदेव जी का जन्मदिन
योगीराज , ब्रहमनिष्ठ , परमहंस , परम सिद्ध वीतराग स्वामी दयानंद गिरी जी का मनाया गया प्रकटोत्सव
झिंझाना ( शामली ) उ०प्र० 19 मार्च 2020
कस्बे के मंदिर ठाकुरद्वारा में धार्मिक समाज के द्वारा आध्यात्मिक योगिराज , ब्रह्म निष्ठ , परमहंस , परमसिद्ध , वीतराग स्वामी दयानंद गिरी जी महाराज का जन्म दिन बड़ी साज - सज्जा से मन्दिर के हाल में केक काटकर मनाया गया । इस मोके पर गुरूदेव के परम शिष्य स्वामी स्वरूपानंद गिरी ने अपने अमृत रूपी वचनो से आशीर्वाद दिया ।
धार्मिक भक्त समाज द्वारा योगीराज ब्रह्म निष्ठ , परमहंस , परम सिद्ध , वीतराग स्वामी दयानंद गिरी जी महाराज का प्रकटोत्सव आज झिंझाना के मंदिर ठाकुरद्वारा में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर के हाल को गुब्बारों और पेपर डेकोरेशन से सजा रख था इस मौके पर श्रद्धालुओं ने सदगुरुदेव के भजनों का भी गुणगान किया ।
श्रद्धालुओं द्वारा इसमें केक भी काटा गया , जिसका सभी ने प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर रविंद्र कुमार सिंघल , अशोक बहादुर मित्तल और नगर व्यापार मंडल के दोनों नगर अध्यक्ष विनोद सिंघल और आशीष मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में रहे ।
श्रद्धालुओं द्वारा इसमें केक भी काटा गया , जिसका सभी ने प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर रविंद्र कुमार सिंघल , अशोक बहादुर मित्तल और नगर व्यापार मंडल के दोनों नगर अध्यक्ष विनोद सिंघल और आशीष मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में रहे ।
सदगुरुदेव के परम शिष्य स्वामी स्वरूपानंद गिरी जी महाराज ने अपने अमृत रूपी वचनों से फोन पर ही अपना आशीर्वाद श्रद्धालुओं को इस तरह से दिया। उन्होंने फरमाया कि गुरु तत्व प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कहीं ना कहीं , किसी ना किसी रूप में व्याप्त होता है । लेकिन ज्ञान से लेकर ब्रह्म ज्ञान तक तथा जन्म से लेकर मृत्यु तक तत्व की उपस्थिति बनी रहती है ।गुरु सांस्कृतिक धरोहर है । सतगुरु देव की कृपा से शिष्यों व भक्तों की जीवन दशा और दिशा दोनों ही बदल जाती है । सतगुरु अपने शिष्यों को अपने से कभी ओझल नहीं होने देते , इसलिए ये गुरु पर्व मनाया जाता हैं ।
इसमें सतगुरु देव जी की स्मृति बनी रहती है । ब्रह्म ज्ञानी सतगुरू जन संसार में आते हैं और अवतार लेते हैं । उनका कार्य है भक्तों को सत मार्ग दिखलाना , और इनका भला करना । ये भक्तों पर कृपा दृष्टि बन जाते हैं और वे मनुष्य अपना जीवन सफल बना लेते हैं । धार्मिक भक्त समाज झिंझाना द्वारा मनाए गए प्रकाश उत्सव में भक्तों ने भजनों का भी आनंद उठाया । इस मौके पर धार्मिक भक्त समाज के अध्यक्ष नीरज मित्तल , डॉ राकेश कुमार , डॉ मधुसूदन , डॉ अशोक विश्वास , पवन संगल , शिवम , आदि के अलावा महिलाओं में नीलम बिंदल , संगीता मित्तल , उर्मिला चौहान , ममता मित्तल , सुमन , रेखा , उषा मित्तल आदि काफी महिलाएं मौजूद रही ।
इसमें सतगुरु देव जी की स्मृति बनी रहती है । ब्रह्म ज्ञानी सतगुरू जन संसार में आते हैं और अवतार लेते हैं । उनका कार्य है भक्तों को सत मार्ग दिखलाना , और इनका भला करना । ये भक्तों पर कृपा दृष्टि बन जाते हैं और वे मनुष्य अपना जीवन सफल बना लेते हैं । धार्मिक भक्त समाज झिंझाना द्वारा मनाए गए प्रकाश उत्सव में भक्तों ने भजनों का भी आनंद उठाया । इस मौके पर धार्मिक भक्त समाज के अध्यक्ष नीरज मित्तल , डॉ राकेश कुमार , डॉ मधुसूदन , डॉ अशोक विश्वास , पवन संगल , शिवम , आदि के अलावा महिलाओं में नीलम बिंदल , संगीता मित्तल , उर्मिला चौहान , ममता मित्तल , सुमन , रेखा , उषा मित्तल आदि काफी महिलाएं मौजूद रही ।
सलाम खाकी न्यूज झिंझाना व ऊन से विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment