सड़कों पर सन्नाटा पसरा दुकानें रही बंद
सड़कों पर पुलिस बलों के वाहनों के अलावा अन्य वाहन नजर नहीं
ललितपुर उ०प्र० 22 मार्च 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर उत्तर प्रदेश के जिला ललितपुर मुख्यालय सहित समस्त कस्बो,एवं ग्रामीण क्षेत्रो में रविवार सुबह 7 बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा। जनपद में आमतौर पर व्यस्त रहने वाले ललितपुर, महरौनी, मड़ावरा, सैदपुर और तालबेहट जैसे इलाकों में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं और सड़कों पर पुलिस बलों के वाहनों के अलावा अन्य वाहन नजर नहीं आए। अत्यावश्यक कार्य से निकलने वाले इक्का-दुक्का लोगों को पुलिसकर्मी समझाते नजर आए कि वे घरों में ही बंद रहें और बाहर ना निकलें।
मड़ावरा,मदनपुर,गिरार,सौंरई सहित जनपद के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र से मिल रही जानकारी के मुताबिक जनता कर्फ्यू का पूरा असर है और लोग अपने घरों में ही बंद हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद है । शराब की दुकाने एवं वार जैसी जगहों को बंद करने के आदेश सरकार ने पहले ही दे दिए थे। उपजिलाधिकारी मड़ावरा, सीओ महरौनी श्यामनाराण एवं स्थानीय मड़ावरा प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह एवं थाने में तैनात पुलिसकर्मी लोगों को समझाते नजर आए कि कोरोना वायरस से निपटना है तो एहतियात ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।
आज रविवार है, सरकारी कार्यालय पहले से बंद हैं। मगर, जो संस्थाएं रविवार को सेवाएं देती हैं उन्होंने भी रविवार को सेवाएं बंद करने का ऐलान कर दिया है। जिसमे बाजार,बड़ी बड़ी दुकाने तक शामिल हैं।
मड़ावरा मई कालोनियों में हर जगह सन्नाटा पसरा
कस्बा में जनता कफ्र्यू को लेकर लोग कल से ही जागरूक हैं। सुबह सड़कों, गलियों, मोहल्लों, कालोनियों हर जगह सन्नाटा पसरा है। बसें भी बंद हैं लेकिन कल से चल रही कुछ बसे आज सुबह जब मड़ावरा बस स्टेण्ड पहुंची तो वहां पहले से मौजूद डॉक्टरों ने यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की। मास्क लगाए पुलिसकर्मी भी लोगों से आपस में कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर स्टेशन से निकलने की अपील करते नजर आए।
अस्पतालों की इमरजेन्सी जनता कफ्र्यू के दौरान खुली रहेंगी:
चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ प्रताप सिंह ने बताया कि ललितपुर का जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय एवं अस्पतालों की इमरजेन्सी रविवार को जनता कफ्र्यू के दौरान खुली रहेंगी।
अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर
जनता कफ्र्यू के दौरान पुलिस अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखेगी। पुलिस अधिक्षक ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों और कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। जनता कफ्र्यू के दौरान पुलिस भूमिका के संबंध में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम0एम0 बेग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले संसाधनों से अपनी सुरक्षा करते हुए लगातार भ्रमण पर रहें।
बंद रहें जनपद भर के पेट्रोल पंप
कोरोना वायरस से बचाव के लिए समस्त पेट्रोल पंप के संचालकों को 22 मार्च को पेट्रोल पंप पर दो कर्मचारी ही बुलाने का निर्देश दिया गया है। जनता कफ्र्यू के दिन सभी कंपनी इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम सहित अन्य कंपनियों के पेट्रोल पंप बंद रहें। जनता कफ्र्यू को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत कुमार और महासचिव धर्मवीर चौधरी ने पहले ही प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप संचालकों से कोरोना वायरस के खात्मे में अपनी सहभागिता के लिए पेट्रोल पंप बंद करने की अपील की है।
जनता कफ्र्यू में लोग घरों में ही रहें: योगेश कुमार शुक्ला
जिला अधिकारी ने अपील की है कि आज जनता कफ्र्यू के दौरान अनावश्यक तौर पर बाजार में ना जाएं। हम सभी अपने घरों में रहें। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा दवाएं और खाद्यान मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को मीडिया से कहा कि किसी भी चीज की किल्लत बाजार में नहीं होगी। सभी को सब सामान मिलेगा, दुकानों पर लाइन कतई न लगाएं, अनावश्यक बाजार में मत जाएं। जमाखोरी बिल्कुल न करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल जनपद सभी यताएं सेवाएं बंद रहेंगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिहवन निगम की सभी बस सेवाएं सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक बंद रहेंगी।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
सड़कों पर पुलिस बलों के वाहनों के अलावा अन्य वाहन नजर नहीं
ललितपुर उ०प्र० 22 मार्च 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर उत्तर प्रदेश के जिला ललितपुर मुख्यालय सहित समस्त कस्बो,एवं ग्रामीण क्षेत्रो में रविवार सुबह 7 बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा। जनपद में आमतौर पर व्यस्त रहने वाले ललितपुर, महरौनी, मड़ावरा, सैदपुर और तालबेहट जैसे इलाकों में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं और सड़कों पर पुलिस बलों के वाहनों के अलावा अन्य वाहन नजर नहीं आए। अत्यावश्यक कार्य से निकलने वाले इक्का-दुक्का लोगों को पुलिसकर्मी समझाते नजर आए कि वे घरों में ही बंद रहें और बाहर ना निकलें।
मड़ावरा,मदनपुर,गिरार,सौंरई सहित जनपद के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र से मिल रही जानकारी के मुताबिक जनता कर्फ्यू का पूरा असर है और लोग अपने घरों में ही बंद हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद है । शराब की दुकाने एवं वार जैसी जगहों को बंद करने के आदेश सरकार ने पहले ही दे दिए थे। उपजिलाधिकारी मड़ावरा, सीओ महरौनी श्यामनाराण एवं स्थानीय मड़ावरा प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह एवं थाने में तैनात पुलिसकर्मी लोगों को समझाते नजर आए कि कोरोना वायरस से निपटना है तो एहतियात ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।
आज रविवार है, सरकारी कार्यालय पहले से बंद हैं। मगर, जो संस्थाएं रविवार को सेवाएं देती हैं उन्होंने भी रविवार को सेवाएं बंद करने का ऐलान कर दिया है। जिसमे बाजार,बड़ी बड़ी दुकाने तक शामिल हैं।
मड़ावरा मई कालोनियों में हर जगह सन्नाटा पसरा
कस्बा में जनता कफ्र्यू को लेकर लोग कल से ही जागरूक हैं। सुबह सड़कों, गलियों, मोहल्लों, कालोनियों हर जगह सन्नाटा पसरा है। बसें भी बंद हैं लेकिन कल से चल रही कुछ बसे आज सुबह जब मड़ावरा बस स्टेण्ड पहुंची तो वहां पहले से मौजूद डॉक्टरों ने यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की। मास्क लगाए पुलिसकर्मी भी लोगों से आपस में कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर स्टेशन से निकलने की अपील करते नजर आए।
अस्पतालों की इमरजेन्सी जनता कफ्र्यू के दौरान खुली रहेंगी:
चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ प्रताप सिंह ने बताया कि ललितपुर का जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय एवं अस्पतालों की इमरजेन्सी रविवार को जनता कफ्र्यू के दौरान खुली रहेंगी।
अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर
जनता कफ्र्यू के दौरान पुलिस अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखेगी। पुलिस अधिक्षक ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों और कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। जनता कफ्र्यू के दौरान पुलिस भूमिका के संबंध में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम0एम0 बेग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले संसाधनों से अपनी सुरक्षा करते हुए लगातार भ्रमण पर रहें।
पेट्रोलिंग गली-मोहल्लों तक की जाए, जिससे कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए। लोग सुरक्षित अपने घरों में रहें। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य प्रकार के प्रतिष्ठानों के खुले होने पर कार्रवाई की जाएगी। यदि कहीं से भी जरूरी सामानों की कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
बंद रहें जनपद भर के पेट्रोल पंप
कोरोना वायरस से बचाव के लिए समस्त पेट्रोल पंप के संचालकों को 22 मार्च को पेट्रोल पंप पर दो कर्मचारी ही बुलाने का निर्देश दिया गया है। जनता कफ्र्यू के दिन सभी कंपनी इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम सहित अन्य कंपनियों के पेट्रोल पंप बंद रहें। जनता कफ्र्यू को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत कुमार और महासचिव धर्मवीर चौधरी ने पहले ही प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप संचालकों से कोरोना वायरस के खात्मे में अपनी सहभागिता के लिए पेट्रोल पंप बंद करने की अपील की है।
जनता कफ्र्यू में लोग घरों में ही रहें: योगेश कुमार शुक्ला
जिला अधिकारी ने अपील की है कि आज जनता कफ्र्यू के दौरान अनावश्यक तौर पर बाजार में ना जाएं। हम सभी अपने घरों में रहें। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा दवाएं और खाद्यान मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को मीडिया से कहा कि किसी भी चीज की किल्लत बाजार में नहीं होगी। सभी को सब सामान मिलेगा, दुकानों पर लाइन कतई न लगाएं, अनावश्यक बाजार में मत जाएं। जमाखोरी बिल्कुल न करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल जनपद सभी यताएं सेवाएं बंद रहेंगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिहवन निगम की सभी बस सेवाएं सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक बंद रहेंगी।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment