Advertisement

ललितपुर न्यूज : ग्रामीण अंचलों मे स्वच्छता अभियान को‌ लग रहा पलीता , ग्राम विकास अधिअरी / खंड विकास अधिकारी सब मस्ती मे

सिमिरिया मे बना गन्दगी का साम्राज्य




आखिर सुधरेगी सफाई व्यवस्थ

ललितपुर उ०प्र० 9 मार्च 2020

 जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री साफ सफाई को लेकर बड़े चिंतित है और सफाई के नाम पर करोडो रूपये खर्च कर रहे ताकि देश स्वास्थ्य व् स्वच्छ रहे जिससे गम्भीर बीमारिया न फैले पर विकासखंड बार की ग्राम पंचायत सिमिरिया में कारस देव मंदिर के अलावा सम्पूर्ण गॉव में जगह जगह लगा गन्दगी का अम्बार।

सिमिरिया की आबादी करीब 2 हजार है और  जिसकी सफाई करने के लिए शासन द्वारा एक सफाई कर्मी तैनात है जिसके द्वारा गॉव में कभी कभार सफाई की जाती है,


 विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में अधिकांश सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं यह कर्मचारी ग्राम विकास अधिकारी से लेकर विकासखंड में तैनात अधिकारियों की जी हजूरी में लगे रहते हैं।आखिर सफाई कर्मी अपने कार्य से विमुख होने के लिए उन्हें मजबूर क्यों कर दिया जाता हैं जब भी ग्राम पंचायतों में सफाई के लिए एक नजर डाल कर देखा जाए तो चारों तरफ गंदगी ही गंदगी व्याप्त नजर आती है ऐसे में भले ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लाख योजनाएं बना ले लेकिन सरकारी वेतन पर ऐसो आराम करने वाले कर्मचारी ही धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं अपने कार्यों से विमुख होते सिर्फ विकास खण्ड मड़ावरा हैं


सफाई कर्मचारियों को विकासखंड बार के कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की जी हजूरी करते हुए देखे जाते हैं ग्राम पंचायतों में महीनो में एक बार जाते जिससे ग्राम पंचायतो जगह-जगह कूड़े के ढेर जगह-जगह गंदगी व्याप्त हैं जिससे पर्याप्त पानी बरसने के कारण कई तरह की बीमारियां फैल रही है आखिर कब तक ये खेल चलता रहेगा।

गॉव में नियमित सफाई न होने से जगह जगह लगे गन्दगी के ढेर स्वच्छता भारत अभियान की खोल रहे पोल।
            कडोरे

गॉव की आवादी करीब 2 हजार है जहां पर सिर्फ एक सफाई कर्मी तैनात है जिसके द्वारा लगातार सफाई नही की जाने से कस्बा गन्दगी युक्त होता जा रहा।

        कम्मोदी रजक


ग्राम पंचायत की मीटिंग कई बार सफाललितपुर  को लेकर चर्चा की गई पर चर्चा सिर्फ हवा हवाई ही साबित हुई। पंचायत द्वारा ठोस कदम नही उठाने से सफाई कर्मी कस्बे की सफाई करने नियमित नही आ रहा जिससे कस्बा गन्दगी में सिरमौर बन गया है

           रामसिंह




सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment