अपने ट्रैक्टर के पीछे जोड़ कर ला रहे थे मुजफ्फरनगर के शाहपुर के 2 चोर
झिझांना ( शामली ) उ०प्र० 21 मार्च 2020
हरियाणा बॉर्डर पर स्थित बिडौली चेक पोस्ट पर पुलिस ने हरियाणा से चोरी कर लाई गई एक सरकारी ट्रॉली को कब्जे में लेकर दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है । गिरफ्तार बदमाश मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली के निवासी हैं । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है । दूसरी और पंचकूला पुलिस भी आज उनकी जानकारी करते हुए थाना में पहुंच गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार शामली जनपद के पुलिस अधीक्षक के आदेशनुसार आज सुबह समय 9:00 से 10:00 तक सघन चेकिंग अभियान के अनुपालन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कैराना के कुशल पर्यवेक्षण, एवं थाना प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री देवेंद्र कुमार द्वारा फोर्स के साथ बिडोली चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रहे थे कि हरियाणा की ओर से ट्रैक्टर - ट्राली लेकर आ रहे दो युवको को चैक किया गया ।
ट्रॉली पर हरियाणा के पंचकुला नगर पंचायत का नाम लिखा होने की वजह से मामला संदेह में देखते हुए पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने कबूल कर लिया कि यह ट्रॉली चोरी करके लाई जा रही है । जिसे हम अपने गांव मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली ले जा रहे हैं । पुलिस ने इस मामले में प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की 2 नफर अभियुक्त शौकीन पुत्र जमशेद निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर एवं इंतजार पुत्र महमूद निवासी उपरोक्त को स्वयं के ट्रैक्टर में चोरी की संदिग्ध ट्रॉली पायी गयी।
जिसके समबन्ध मे थाना पंचकूला में मुकदमा अपराध संख्या 104/2020 धारा 379 आईपीसी थाना चंडीमंदिर , पंचकूला हरियाणा दर्ज है । दोनो को समय करीब 21:15 बजे गिरफ्तार किया गया । जिस के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 131/ 2020 धारा 414 आईपीसी पंजीकृत कर , व ट्रैक्टर को धारा 207 Mv act में सीज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । किसी मामले को लेकर पंचकूला पुलिस भी थाना झिंझाना पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है ।
सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से ऊन के विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment