ग्राम पंचायत करमरा वासियों को मास्क बाँटकर किया सचेत
नर सेवा ही नारायण सेवा हैं-अमर विश्वकर्मा घुटारी
ललितपुर ( उ०प्र०) 31 मार्च 2020
विकासखण्ड बिरधा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत करमरा के मजरा रमपुरा,राधापुर,मगरपुर मैं कोरोना वायरस से बचाब के लिए अमर विश्वकर्मा एवं एड मुकेश कुमार सिंह लोधी ने संयुक्त रूप से ग्रामीणो को मास्क वितरत किये गए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के आव्हान का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस रखते हुए ग्राम करमरा में कहा
पत्रकार अजयराजा सदर मगरपुर ने पंचायत वासियों से कहा कि हर आधे घण्टे बाद साबुन से हाथ धोये तथा अगर पंचायत में कोई बाहर से मजदूर आता है तो इसकी सूचना 112 नम्बर या थानाध्यक्ष को देने का दायित्व हम समस्त ग्राम वासियो का हैं । मास्क व साबुन वितरण दौरान भरत सिंह लोधी, मनोज कुमार शिक्षक, दयाराम प्रजापति ,प्रेमनारायण विश्वकर्मा, काशीराम लोधी व कप्तान सिंह राजा, हजारीलाल अहिरवार उपस्थित रहे ।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
नर सेवा ही नारायण सेवा हैं-अमर विश्वकर्मा घुटारी
ललितपुर ( उ०प्र०) 31 मार्च 2020
विकासखण्ड बिरधा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत करमरा के मजरा रमपुरा,राधापुर,मगरपुर मैं कोरोना वायरस से बचाब के लिए अमर विश्वकर्मा एवं एड मुकेश कुमार सिंह लोधी ने संयुक्त रूप से ग्रामीणो को मास्क वितरत किये गए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के आव्हान का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस रखते हुए ग्राम करमरा में कहा
कि नर सेवा ही नारायण की सेवा हैं। इस संकट की घड़ी में हम सभी देश वासियों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा, और लोकडायन की अवधि में घर पर रहना होगा , तब जाकर कोविड 19 कोरोना जैसे वायरस को हराने में सम्पूर्ण भारतियों की जीत सुनिश्चित है। इसके चलते सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश करमरा एड ने पंचायत वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिये बचाब ही एक मात्र सही साधन हैं। बताते चलें कि कोरोना वायरस से बचने के लिये एक दूसरें से दूर रहे तथा मास्क का उपयोग करें। एड शशिकान्त सिंह ने पंचायत वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए घरों में ही रहेँ, तभी हम और आप सुरक्षित रह पायेंगे।
पत्रकार अजयराजा सदर मगरपुर ने पंचायत वासियों से कहा कि हर आधे घण्टे बाद साबुन से हाथ धोये तथा अगर पंचायत में कोई बाहर से मजदूर आता है तो इसकी सूचना 112 नम्बर या थानाध्यक्ष को देने का दायित्व हम समस्त ग्राम वासियो का हैं । मास्क व साबुन वितरण दौरान भरत सिंह लोधी, मनोज कुमार शिक्षक, दयाराम प्रजापति ,प्रेमनारायण विश्वकर्मा, काशीराम लोधी व कप्तान सिंह राजा, हजारीलाल अहिरवार उपस्थित रहे ।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment