सावधान ‼ ख़बरदार ‼ ख़तरा ‼
मैनपुरी पुलिस द्वारा जनहित में जारी...
मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) 1 मार्च 2020
अपनी ड्यूटी के अलावा एसपी मैनपुरी अजय कुमार पांडे पहले से ही सामाजिक और सकारात्मक भूमिका निभाने वाले अधिकारी माने जाते हैं । कानूनी जद में रहकर अपनी ड्यूटी को अंजाम देना तो मुख्य जिम्मेदारी है ही । इससे अलग हटकर भी श्री पांडे लोगों को जागरूक करने का काम करते रहते हैं । इसी कड़ी में उन्होंने जानलेवा ही नहीं अपितु परिवार को बर्बादी से बचाने के लिए शराब न पीने की सलाह दी है । क्योंकि शराब पीने से व्यक्ति विभिन्न प्रकार की घातक और जानलेवा बीमारियों से ग्रसित होता ही है । बल्कि उससे ज्यादा उसका परिवार छोटे-छोटे बच्चे मुसीबत में फंस जाते हैं । क्योंकि वे सब आर्थिक शारीरिक और मानसिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित होते हैं ।
पुरानी कहावत है ‘जान है तो जहान है
इसका मतलब भी आसान है और सभी लोग समझते भी हैं; परन्तु इसका पालन करते बहुत ही कम लोग दिखाई दे रहे हैं।
याद रखें कि संदिग्ध शराब , मिलावटी शराब , या किसी भी तरह की अवैध शराब का सेवन करना यमराज का दरवाज़ा खटखटाने जैसा है। साथ ही, अधिक मात्रा में शराब का सेवन भी आप को काल के गाल में धकेल सकता है।इसलिए यही बेहतर होगा कि शराब से परहेज़ करें। यदि यह कर पाना संभव न हो तो केवल लाइसेंसी दूकान पर वैध रूप से बिक रही शराब का ही सेवन करें।
आप को यह भी बताना है कि शराब व अन्य मादक पदार्थों में ‘एडिक्टिव प्रॉपर्टी’ यानि लत लगा देने की क्षमता होती है। शराबी / नशेड़ी आदमी बाद में ऐसा हो जाता है कि बिना नशा किए उसका जीवित रह पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है , नशे के लिए वह कोई भी पाप करने को तैयार हो जाता है। यही नहीं, बात-बेबात पर पत्नी-बच्चों की पिटाई करना, पत्नी के ज़ेवर समेत घर-बार बेच देना, चोरी व अन्य अपराध करना उसकी आदतों में शुमार हो जाता है।उसकी सारी घर-गृहस्थी चौपट हो जाती है। इसलिए नशे की बुराई को समूल नष्ट करने का प्रयास करें, इसको लेकर सदैव सतर्क रहें।
जुआ-सट्टा-शराब, कर रही है पीढ़ियाँ ख़राब ...
इस संदेश को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। कृपया इस संदेश को शेयर करें, किसी न किसी को पढ़ कर सुनाएँ, और इस प्रकार लोगों को जागरूक करें ताकि किसी का बेटा न बिगड़े, भाई न बिछडे़, घर न उजड़े !!
धन्यवाद !! जय हिन्द !!
सादर। अजय कुमार , एसपी मैनपुरी
मैनपुरी पुलिस द्वारा जनहित में जारी...
घटिया और मिलावटी शराब बर्बादी का मार्ग खोलती है - एसपी अजय पांडे
मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) 1 मार्च 2020
अपनी ड्यूटी के अलावा एसपी मैनपुरी अजय कुमार पांडे पहले से ही सामाजिक और सकारात्मक भूमिका निभाने वाले अधिकारी माने जाते हैं । कानूनी जद में रहकर अपनी ड्यूटी को अंजाम देना तो मुख्य जिम्मेदारी है ही । इससे अलग हटकर भी श्री पांडे लोगों को जागरूक करने का काम करते रहते हैं । इसी कड़ी में उन्होंने जानलेवा ही नहीं अपितु परिवार को बर्बादी से बचाने के लिए शराब न पीने की सलाह दी है । क्योंकि शराब पीने से व्यक्ति विभिन्न प्रकार की घातक और जानलेवा बीमारियों से ग्रसित होता ही है । बल्कि उससे ज्यादा उसका परिवार छोटे-छोटे बच्चे मुसीबत में फंस जाते हैं । क्योंकि वे सब आर्थिक शारीरिक और मानसिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित होते हैं ।
पुरानी कहावत है ‘जान है तो जहान है
इसका मतलब भी आसान है और सभी लोग समझते भी हैं; परन्तु इसका पालन करते बहुत ही कम लोग दिखाई दे रहे हैं।
याद रखें कि संदिग्ध शराब , मिलावटी शराब , या किसी भी तरह की अवैध शराब का सेवन करना यमराज का दरवाज़ा खटखटाने जैसा है। साथ ही, अधिक मात्रा में शराब का सेवन भी आप को काल के गाल में धकेल सकता है।इसलिए यही बेहतर होगा कि शराब से परहेज़ करें। यदि यह कर पाना संभव न हो तो केवल लाइसेंसी दूकान पर वैध रूप से बिक रही शराब का ही सेवन करें।
आप को यह भी बताना है कि शराब व अन्य मादक पदार्थों में ‘एडिक्टिव प्रॉपर्टी’ यानि लत लगा देने की क्षमता होती है। शराबी / नशेड़ी आदमी बाद में ऐसा हो जाता है कि बिना नशा किए उसका जीवित रह पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है , नशे के लिए वह कोई भी पाप करने को तैयार हो जाता है। यही नहीं, बात-बेबात पर पत्नी-बच्चों की पिटाई करना, पत्नी के ज़ेवर समेत घर-बार बेच देना, चोरी व अन्य अपराध करना उसकी आदतों में शुमार हो जाता है।उसकी सारी घर-गृहस्थी चौपट हो जाती है। इसलिए नशे की बुराई को समूल नष्ट करने का प्रयास करें, इसको लेकर सदैव सतर्क रहें।
जुआ-सट्टा-शराब, कर रही है पीढ़ियाँ ख़राब ...
इस संदेश को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। कृपया इस संदेश को शेयर करें, किसी न किसी को पढ़ कर सुनाएँ, और इस प्रकार लोगों को जागरूक करें ताकि किसी का बेटा न बिगड़े, भाई न बिछडे़, घर न उजड़े !!
धन्यवाद !! जय हिन्द !!
सादर। अजय कुमार , एसपी मैनपुरी
No comments:
Post a Comment