Advertisement

शामली न्यूज़ : थाना झिंझाना पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार को गौमांस , कच्ची शराब , तथा पुलिस पर हमले के वांछित को जेल भेजा

क्षेत्रीय पुलिस चौकियों के माध्यम से विभिन्न आरोपों में दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार





*  चौसाना से 40 किलो गौ मांस के साथ पति पत्नी गिरफ्तार , अहमदगढ चौकी क्षेत्र में कच्ची शराब की निकासी करते हुए भट्टी समेत महिला गिरफ्तार , दूधली से पुलिस पर हमले का एक आरोपी भी गिरफ्तार






झिंझाना  ( शामली) उ०प्र० 4 मार्च 2020

                    

                    पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । इनमें चौसाना में गोकशी के आरोप में 40 किलो गौ मांस व उपकरणों सहित पति-पत्नी को जेल भेजा । अहमदगढ चौकी क्षेत्र में घर में ही शराब की निकासी करने के आरोप में एक महिला को जेल भेजा गया । इसके अलावा करीब डेढ़ वर्ष पहले पुलिस पर हमला करने के एक आरोपी को पुलिस ने आज जेल भेजा है । 

                 पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि चौसाना पुलिस चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार अपने पुलिस बल के साथ गांव में गश्त व होली की ड्यूटी मे मामूर थे  कि पीआरबी 112 ने गांव मे मंजूरा के घर मे गौकशी होने की सूचना दी 


 इसी आधार  पर उन्होंने पीआरवी को साथ लेकर गांव की जामा मस्जिद के पास मंजूरा के घर में दबिश दी  ।‌ इस मामले में चौसाना पुलिस ने रिफाकत उर्फ फफडू पुत्र मंजूरा व साजिदा पत्नी रिफाकत 


निवासी गण थाना झिंझाना जनपद शामली को गिरफ्तार किया । पुलिस के अनुसार वहां से 40 किलो गौ मांस बरामद हुआ इसके अलावा दो कुल्हाड़ी , एक रस्सी , एक हथोड़ा , एक तराजू बाट , कैंची , पलाश , लकड़ी के दो बाट , मूसली आदि सामान बरामद हुआ ‌।‌


‌‌‌‌‌          करनाल रोड स्थित थाना झिंझाना की अहमदगढ चौकी के गांव अहमदगढ़ से मुखबिर की सूचना पर छापा मारा और कच्ची शराब की निकासी कर रही एक महिला को शराब निकालने के उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आज से रामा (३० वर्ष) पत्नी मदन बावरिया को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है ।

        इसके अलावा करीब डेढ़ वर्ष पूर्व सहारनपुर की तीतरों पुलिस पर जानलेवा हमले के आरोप में वांछित चल रहे गांव दूधली के मांगे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।                
‌‌‌‌‌‌‌‍



फोटो परिचय :- चौसाना में गौ मांस के साथ पकड़े गए पति पत्नी


सलाम खाकी न्यूज चौसाना के सुहैल के साथ ऊन के विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment