सौरभ त्यागी
अमरोहा--गजरौला थाना पुलिस ने बारात चढ़त के दौरान दूल्हे के पिता से दो लाख रुपयों रखा बैग लूट कर फरार हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से लूट के एक लाख पांच हजार रुपये बरामद किए हैं। एएसपी ने प्रेस वार्ता कर खुलासे की जानकारी दी।
एएसपी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि 30 जनवरी की रात जोया के आनंद विहार कालोनी निवासी देवराज शर्मा के बेटे की बारात गई थी। कार्यक्रम गजरौला के रिसोर्ट में था। देर रात बारात चढ़ रही थी। तभी एक बदमाश दूल्हे के पिता देवराज के हाथ से बैग छीनकर भाग गया था। बैग में दो लाख रुपये रखे हुए थे।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर रिसोर्ट के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मंगलवार की रात्रि पुलिस ने भानपुर फाटक तिराहा से गजरौला के अतरपुरा मोहल्ला निवासी विकास पुत्र करण सिंह व प्रियांशु त्यागी पुत्र विकास त्यागी को गिरफ्तार किया।
बकौल एएसपी पुलिस पूछताछ में दोनों ने दूल्हे के पिता से बैग लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। विकास के कब्जे से 52800 रुपये व प्रियांशु त्यागी के कब्जे से 52500 रुपये बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ लूट के साथ ही बरामदगी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में गजरौला थाना प्रभारी जयवीर सिंह, दरोगा संत कुमार, हेड कांस्टेबल परमवीर मलिक, सिपाही मेघ सिंह, अरुण कुमार, पंकज शामिल थे। एएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों का चालान किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment