Advertisement

शामली न्यूज़ फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले दो बदमाशों को बाबरी पुलिस ने जेल भेजा

फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार गए जेल






बाबरी ( शामली ) 7 फरवरी 2020


 थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर से दस दिन पूर्व कुछ व्यक्तियों द्वारा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने की सूचना मिली थी । बाबरी पुलिस ने गुरुवार की रात्रि में दो बदमाशों को मुज़फ्फरनगर शामली मार्ग पर सूरजमल पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया ।

बताया जा रहा है कि दस दिन पूर्व गांव आदमपुर के कुछ व्यक्तियों द्वारा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने की सूचना जिलाधिकारी शामली अखिलेश कुमार सिंह को दी गई थी जिसकी जांच के आदेश जिला चिकित्साधिकारी संजय भटनागर को सौंपी गई जांच के दौरान उक्त आरोपियों द्वारा बनाये गए आयुष्मान कार्ड बिल्कुल फर्जी पाए गए थे।जिसकी तहरीर विवेकानन्द जायवाल पुत्र अशोक कुमार निवासी आदमपुर ने बाबरी थाना में देकर मामला पंजिकृत कराया था।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए क्षेत्रधिकारी थानाभवन ने बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह को टीम गठित कर मामले का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए थे।

बाबरी पुलिस ने ग्रामीणों व मोबाइल न0 के अलावा फोटो के आधार पर कन्हैयालाल उर्फ विराट पुत्र श्यामदेव व जोगिंदर उर्फ भोंदा पुत्र सुरेश निवासी ऊँचा गांव थाना कैराना जिला शामली के रूप में पहचान की गई गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर बाबरी पुलिस ने दोनों अभियुक्तों कन्हैया लाल और जोगिंद्र को पानीपत खटीमा मार्ग पर स्थित सूरजमल पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपने नाम कन्हैया व जोगिंद्र निवासी ऊँचा गांव बताया  ।

 तलाशी के दौरान अभियुक्तों से एक लेपटॉप भी बरामद किया गया तथा उक्त मामले में दो और आरोपियों के नाम अमित पुत्र भौरा व रमन पुत्र देशराज निवासी ऊंचा गांव बताया।पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।तथा दोनों बदमाशो को जेल भेज दिया है।


सलाम खाकी न्यूज बाबरी ( शामली ) से अजय बावरा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment