Advertisement

चोरी की आठ मोटर साइकिल सहित,दो चोर गिरफ्तार

बिजनौर : जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने के तमाम प्रयास विफल हो रहे हैं। लेकिन पुलिस द्वारा चोरी गए वाहनों की बरामदगी से वाहन स्वामियों को बड़ी राहत मिलती है। हलदौर थाना पुलिस द्वारा चोरी की आठ मोटर साइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है । साथ ही दो वाहन चोर भी गिरफ्त में आए हैं।


बिजनौर की स्वाट टीम व पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हलदौर थाना क्षेत्र के चड्ढा फॉर्म हाउस के पास चोरों द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचा जा रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो अभियुक्त गौरव और रोहित को गिरफ्तार किया है जबकि इनका तीसरा साथी नौशाद पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है।


 एसपी सिटी ने बताया कि गौरव रोहित और नौशाद काफी समय से आसपास जनपद सहित जिले में मोटरसाइकिल को चुराकर कम दामों में लोगों को बेचने का काम कर रहे थे।

 साथ ही यह कम दामों में मोटरसाइकिल को बेचकर रुपया कमाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने आज इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और इन्हें जेल भेज रही है। इनके ऊपर बिजनौर के हलदौर थाना सहित कोतवाली शहर व अन्य थानों में मुकदमा पहले से पंजीकृत है।

No comments:

Post a Comment