साथियों कभी सोने की चिड़िया कहा जाने वाला अपना भारत देश , भिन्न भिन्न भाषाएं व सभी धार्मिक सांस्कृतिक का समयोग से परिपूर्ण अनेक रंग बिरंगे फूलों के बगीचे की तरह प्यारा मेरा भारत संत महापुरुष , ऋषि , मुनियों , का यह देश है यहां , कोई बोले राम, राम कोई खुदा ए कोई सेवे गुसैयां कोई अल्हाए , आज किस
मनहूस घड़ी की नज़र लगी है , जो नफरत की आग में जल रहा , चंद सियासी लोगों की विकृति मानसिकता के कारण आज मानव ,मानव का प्यासा हो गया , धर्म और जाति के नाम का देश में जहर घोल दिया गया मानवता सार सार हो रही है जिस देश को नारी प्रधान देश माना जाता है ,
आज नारी ही इस नफरत की आग में जल रही है हर तरफ दुश हासन ही दुशाहासन चीर हरण कर रहे हैं और इंसाफ के लिए बेचारी नीर बहा रही है , न जाने धर्म और जाति की चादर का पर्दा कब हटेगा और मानवता को एक प्रेम के धागे में पिरोकर , हिन्दू , राम ,राम ,का नाम, और मुसलमान खुदा की इबादत, और सिख वाहेगुरु जाप का सिमरन , ईसाई ,गॉड भगवान का नाम लेकर प्यार से मानव रूपी माला में रहकर कट्टरता को त्याग कर इंसानियत भाई चारा , कायम करते हुए शसक्त राष्ट्र का निर्माण , कर देश को विकास की उन्नति की ओर , सभी मिलकर ले जाएं , फिर से भारत को सोने की चिड़िया बनाएं
क्योंकि यह देश , आजाद, भगत सिंह, नेताजी बोस , अशफाक, बिस्मिल, आदि उन महान क्रांतिकारियों का है जिन्होंने अपनी शहादत देकर इसका निर्माण किया , हम उनकी शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे ,
आओ वादा करें , ना मस्जिद की बात करेंगे , न मंदिर,गुरुद्वारे, चर्च , की बात करेंगे , अरे यारो हम तो इंसान पहले है ,इंसानियत की बात करेंगे , एक ही परमात्मा की संतान है , मिलकर रहेंगे,
जय हिन्द, देश बदलो , धर्म जाति पर लड़ना छोड़ो ,
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन
No comments:
Post a Comment