बोर्ड परीक्षा केंद्रों में पहले दिन ही 82 छात्र रहे अनुपस्थित
*
झिंझाना 18 फरवरी : उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं में आज पहले दिन ही झिंझाना के तीन व्यवस्था केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटर की दोनों पारियों में कुल 82 छात्र अनुपस्थित मिले सेक्टर मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने दौरा कर परीक्षाओं को बेहतर तरीके से चैक किया ।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से झिंझाना मे तीन कॉलेजों में सेंटर बनाए हुए हैं । जय सीताराम किसान इंटर कॉलेज झिंझाना में हाई स्कूल के हिंदी के पेपर में 262 परीक्षार्थियों का पंजीकरण था ।जिनमें 253 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए 9 गैरहाजिर मिले । दूसरी पारी में इंटरमीडिएट के हिंदी और साहित्यिक हिंदी के पेपर में 272 बच्चों का रजिस्ट्रेशन था जिनमें 27 छात्र - छात्राएं अनुपस्थित मिले । प्रधानाचार्य रन सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए बिजली सीसीटीवी कैमरे आदि की उचित व्यवस्था की गई है ताकि किसी परीक्षार्थी को कोई दिक्कत परेशानी ना हो ।
राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज झिंझाना में हाई स्कूल की परीक्षा में आज सुबह 449 छात्र छात्राओं का पंजीकरण था और इंटरमीडिएट के परीक्षा में दूसरी पारी में 472 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण था वेब केंद्र व्यवस्थापक प्रवीण कुमार ने बताया कि 449 बच्चों में हाईस्कूल के 428 बच्चे शामिल हुए 21 अनुपस्थित पाए गए और दूसरी पारी में 472 में से 17 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित पाए गए ।
बलवंती देवी कन्या इंटर कॉलेज सिकंदरपुर झिंझाना के प्रधानाचार्य श्रीमती संजू गुप्ता ने बताया कि हाई स्कूल के हिंदी के पेपर में पहली पारी में 233 छात्र छात्राओं का पंजीकरण था । जिसमें 5 बच्चे अनुपस्थित पाए गए और दूसरी पारी में 272 बच्चों में से 3 बच्चे अनुपस्थित रहे ।
बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन आज स्थानीय परीक्षा केंद्रों पर नकल विरोधी दस्ते का कथा सेक्टर मजिस्ट्रेट मुकेश जैन आदि के दौरे लगते रहे । पुलिस की व्यवस्था भी अच्छी रही ।
तीनों परीक्षा केंद्रों पर हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 944 छात्रों में से 35 अनुपस्थित रहे तथा 909 बच्चे हिंदी की परीक्षा में शामिल हुए । दूसरी ओर उक्त तीनों परीक्षा केंद्रों पर ।इंटरमीडिएट की दूसरी पारी में हुई परीक्षा में 986 छात्र छात्राए पंजीकृत थे । जिनमें 47 अनुपस्थित रहे । और 939 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल रहे ।
सलाम खाकी झिंझाना न्यूज़ से अफजाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment