Advertisement

ललितपुर न्यूज : प्राथमिक विद्यालय गुरयाना में लर्निग आउटकम आधारित स्कूल ग्रेडिंग सर्वेक्षण परीक्षा का आयोजन

गुरयाना में 38 एवं दिगवार में 60 बच्चों ने दी लर्निंग आउटकम परीक्षा‌





ललितपुर ( उ०प्र० ) 19 फरवरी 2020


विकासखंड मड़ावरा अंतर्गत संकुल केन्द्र पारौल के विद्यलयों में खंड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा के निर्देशन एवं संकुल प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित लर्निंग आउटकम आधारित परीक्षा का आयोजन किया गया।

 प्राथमिक विद्यालय गुरयाना में लर्निग आउटकम आधारित स्कूल ग्रेडिंग सर्वेक्षण परीक्षा पर्यवेक्षक सहायक अध्यापक संध्या के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई । सुबह 10:30 पर विद्यालय के समस्त बच्चे अपनी अपनी कक्षा में रोल नम्बर के अनुसार बैठे एवं पेपर दिया गया।



 अपराह्न 12:30 पर विधिवत कापियां जमा की गई। इसके बाद सर्वेक्षण कर्ता द्वारा विधिवत लिफाफे सील करवा कर संकुल केंद्र भेजे गए। आज विद्यालय में कक्षा 3, 4 व 5 के कुल 40 वच्चो में से 38 बच्चों ने परीक्षा दी। 2 बच्चे अनुपस्थित रहे। परीक्षा आयोजित होने पर सभी बच्चे उत्साहित थे। इस मौके पर विशाल जैन ने कहा कि बच्चों की सम्प्राप्ति के आकलन हेतु ऐसी परीक्षा का आयोजन अति महत्वपूर्ण है।

 परीक्षा सम्पन्न कराने में इप्रअ नरेंद्र प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक विशाल जैन, हाकम सिंह, अनीता तिवारी, विनीता पाठक आदि का योगदान रहा। वहीं संकुल केंद्र नाराहट के प्राथमिक विद्यालय दिगवार में सहायक अध्यापक आज़ाद सिंह के पर्यवेक्षण में कक्षा 3, 4 व 5 के 80 में से 60 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा को संपन्न करने में इप्रअ समीर चतुर्वेदी, रेखा रानी, प्रवेशराजा, बृजलाल आदि का सहयोग रहा।

सलाम‌ खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment