Advertisement

ललितपुर न्यूज़ : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की , 32 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन , कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न किए जाने की मांग

कर्पूरी ठाकुर को मिले भारत रत्न-तिलक यादव



आरक्षण अवसर है योग्यता पैदा करने का-- डॉ पारस नाथ यादव



कर्पूरी ठाकुर समाज के नही जमात के नेता थे- गौरी शंकर सोनी ( पूर्व ब्लाक प्रमुख )


कर्पूरी के जीवन से राजनेताओं  को सीख लेनी होगी-- पण्डित सुनील वैद्य


ललितपुर  (उत्तर प्रदेश ) 16 फरवरी 2020

नन्द युवा वाहिनी ललितपुर के तत्वाधान में सामाजिक न्याय के सूत्रधार,दलितों पिछड़ों के मसीहा,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर की 32 वीं पुण्यतिथि पर
"सामाजिक न्याय के सन्दर्भ में जननायक कर्पूरी ठाकुर का योगदान" विषय पर  आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तिलक यादव ने कहा कि  समाज के वंचितों शोषितों के लिए आजीवन संघर्ष करते हुए कर्पूरी ठाकुर नें बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को मूर्तरूप देनें का काम किया ऐसे महापुरुष को भारत रत्न मिलें व  समाज को भी यह चिंतन करने की जरूरत है कि आज हमारे समाज से कोई कर्पूरी ठाकुर, डा.लोहिया, और जय प्रकाश नारायण नहीं पैदा हो रहे हैं उस समय मे सहज रूप से समाज त्यागी और तपस्वी नेताओं का नेतृत्व हमेशा स्वीकार करता रहा है।


डॉ पारस नाथ यादव संस्थापक पहलवान गुरुदीन महाविद्यालय ललितपुर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर नें विहार में पिछड़ी जातियों के आरक्षण में जिस तरह पिछ़डा अतिपिछड़ा के तहत आरक्षण की व्यवस्था की उसको पूरे देश में लागू करना चाहिए क्योकि आरक्षण अवसर है  योग्यता पैदा करने का जो हमारा संवैधानिक अधिकार है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य  ने चार सूत्रीय मांगें  मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा, मा.गृहमंत्री अमित शाह,मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से 1.पिछ़डी जाति के आरक्षण में कर्पूरी ठाकुर फार्मूला लागू हो।
2.जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाए
3.अतिपिछडे़ समाज के बच्चों के लिए छात्रावास प्रमुख शहरों में छात्रावास।
4.सेन सविता समाज के लोगों को राजनैतिक प्रतिनिधित्व दिया जाए।
 विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख गौरी शंकर सोनी व पूर्व विधायक फेरन लाल अहिरवार ,फूल सिंह यादव नन्ना पूर्व अध्यक्ष  जिला सहकारी बैंक ललितपुर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी का सामाजिक न्याय परिवार व जाति तक सीमित नहीं थी उन्होंने सर्वसमाज के हितार्थ काम किया था अतिपिछड़ों को राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए विशेष अवसर देने की जरूरत हैं।

विशिष्ट अतिथि आध्यात्मिक गुरु अनिल प्रकाश गोस्वामी व सामाजिक कार्यकर्ता पण्डित सुनील वैद्य ने कहा कि   इस देश में दो ही लोगों को जननायक की उपाधि मिली है कर्पूरी ठाकुर दूसरे लोकनायक जय प्रकाश नारायण के लिए,वर्तमान राजनेताओं को कर्पूरी ठाकुर के जीवन से सीख लेते हुए अपने चाल और चरित्र पर आत्म चिंतन करना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कीरत सेन सिमिरिया समाजसेवी व प्रधानाचार्य सैन दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सेन समाज के युवाओं शिक्षा रूपी शेरनी का दूध पीना होगा।
अदिति सेन आर्या ने कविता के माध्यम से कर्पूरी के जीवन चरित्र   रखते हुए कहा कि झोपड़ी के लाल कर्पूरी ने  झोपड़ी में पैदा होकर मुख्यमंत्री बनने के बाद भी  झोपड़ी में ही अंतिम सांस ली,जो आज के राज नेताओ के लिए आईना हैं।
एड जगभान सिंह राजपूत ने कहा को विहार के पूर्व मुख्यमंत्री का चरित्र प्रेरणास्रोत है, और उनके पदचिन्हों पर चलकर मुख्यधारा से बंचितों के जीवन का उद्धार किया जा सकता है। पत्रकार धनीराम सिंह राजपूत ने कहा कि कर्पूरी के सपनों को पूरा करने हेतु उनके एवं अन्य महापुरुषों के बारे में अध्यन करना जीवन मे बहुत ही आवश्यक है,

जिसको शिक्षा के ग्रहण करने से ही परिवर्तित किया जा सकता है। तब जाकर देश व्याप्त गलत लोगों के हांथों से  राजनीत में बदलाव होगा।
इस अवसर पर कालूराम सेन पंचायत विभाग,रामप्रसाद सेन भोरंट,प्रभु सेन गिदवाहा, धनीराम सेन सिमिरिया,प्रेम नारायण सेन कोटेदार,बूठे सेन रमेशरा,डॉ सूर्यनाथ यादव,सुरेंद्र यादव जगारा,पुष्पेंद्र यादव,प्रकाश नारायण पाल,धनीराम राजपुत्र पत्रकार,जगभान सिंह राजपूत,सुखराम निरजंन रखवारा,निशान्त गोस्वामी शिक्षक,निवेश गोस्वामी,निर्भान यादव  प्रधान रखवारा,राघवेंद्र यादव,संतोष सेन,चंद्र प्रकाश सेन,कपूर चंद्र सेन मड़ावरा,बसंत सेन छायन,रामप्रसाद सेन खिरियाभारनजू, शेर सिंह तोमर,रामबाबू,दीपक सेन जिला कोषाध्यक्ष,अशोक सेन,बृजेश सेन,राम दयाल सेन,जगदीश  सेन मुखिया मानपुरा,हरगोविंद्र सविता,रंधीर सेन सिमरिया,पूरन लाल सेन नैंगुआ,भजन लाल सेन गडौली, शिक्षक सीताराम सेन सिरोंन,रामस्वरूप सेन गिदवाहा,चंद्रभान सेन

सिमिरिया,शत्रुघ्न सेन गुढा, हरिशंकर सेन अगोडी,रामपाल सेन खैरपुरा,मनोहर लाल सेन सिरोंन,विजय प्रताप सेन सिरोंन,रविन्द्र सेन रनगांव, सुनील सेन,रवि सेन मैंगुआ,हिमांशु राजा लोधी,मनोहर लाल राजपूत,निर्बल लोधी,भरत लोधी जिलाध्यक्ष लोधी,शिवराज पिपरट,मुन्ना सेन,सरमन सेन,मगन लाल सेन, मोनू सेन गुढ़ा, संतोष सेन मैंगुआ,ललित सेन,अरविंद सेन गुरयाना,मुकेश सेन रमेशरा,मोहन लाल सेन गुढा,अजय सेन,दशरथ प्रसाद सेन खाटोरा,सुखराम सेन मैनवार,अमृतलाल सेन, भगवान दास सेन सादुमल,  शिवकुमार त्रिपाठी, मानसिंह, प्रकाश राय, राहुल श्रोती, पत्रकार इन्द्रपाल सिंह,मु.ज़ाकिर मंसूरी, छोटू राय, अभय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
संचालन संयोजक आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य व आभार नन्द युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रामकुमार सेन अजान ने किया।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment