Advertisement

बी0कॉम के छात्र ने अपनी ही क्लास की सहपाठी छात्रा को चाकुओं से गोदकर खुद को भी चाकू मारकर किया घायल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी छात्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़

बुरहानपुर सेवा सदन कॉलेज में बी0कॉम फाईनल ईयर के छात्र ने

उसी के सहपाठी छात्रा पर चाकू से हमला कर खुद पर भी चाकू से वार कार कॉलेज की दूसरी मंजिल की छत से नीचे छलाँग लगा दी


घटना के बाद कॉलेज में हडकम मच गया 100 डायल को बुलाकर


दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस ने खगाले कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज

सेव सदन कॉलेज में चाकूबाजी की घटना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची स्टाफ से जानकारी लेने के बाद कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खगाले गए छत पर कोई कैमर नहीं होने से फुटेज नहीं मिले पुलिस ने छात्र गणेश ढोले पर धार 307 का मामला दर्ज किया गया है


 बुरहानपुर से सोहेल अरीफ

No comments:

Post a Comment