Advertisement

मैनपुरी पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन के कारण थाना भोगांव के अन्तर जनपदीय लुटेरो के गैंग का खुलासा : 7 बदमाश गिरफ्तार , पूरा - पूरा माल बरामदगी का दावा , चंहुमुखी पुलिस की प्रशंसा

( Mainpuri Breaking )

डकैती गैंग का पर्दाफाश, ब्लाइण्ड केस का अनावरण, 100% माल की बरामदगी





07 सदस्यीय अन्तर्जनपदीय डकैती गैंग का पर्दाफाश। सरगना समेत 05 डकैतों को मुठभेड़ के बाद दबोचा गया


थाना भोगांव ( मैनपुरी ) 30 जनवरी 2020


       मैनपुरी जनपद के थाना भोगांव क्षेत्र में कुछ ही दिन पहले मध्य रात्रि के बाद घने कुहरे का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों का एक गैंग एक अहाते में घुस गया था। उस अहाते में स्टोर किए गए ई-रिक्शाें में से 01 ई-रिक्शा मय 17 बैटरियाँ लूट ले गए थे। जाते जाते वहाँ के 55 वर्षीय मिस्त्री की गला घोंट कर हत्या कर उसका मोबाइल फोन भी लूट ले गए थे । 

इस घटना के अनावरण में लगी 03 टीमों ने दिन-रात के कठिन परिश्रम के बाद सफलता पाई है। केस के ख़ुलासे के साथ ही एक बड़े डकैती गैंग का भी पर्दाफाश हुआ है। 07 डकैतों में से सरगना समेत 06 बदमाश कासगंज के बाशिंदे हैं । जबकि 01 डकैत जनपद एटा का रहने वाला पाया गया है।

मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय के कुशल मार्ग दर्शन के कारण लुटे गये माल की 100% बरामदगी हुई है 

मृतक का मोबाइल फोन 01 अदद
बैटरियाँ 17 अदद
ई रिक्शा 01 अदद
घटना में प्रयुक्त कार 01 अदद
4 तमंचा व 10 कारतूस; इन सबके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए विभिन्न जिलों से इनके आपराधिक इतिहास तलाशे जा रहे हैं।

मैनपुरी एसपी अजय कुमार ने हौसला आफजाई के लिए अपनी टीम को ₹ 25,000/- का ईनाम दिया है






सलाम खाकी न्यूज नई दिल्ली से समाचार सम्पादक की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment