ललितपुर मे महरौनी के बाद अब मंडावरा मे खुला अमर उजाला का तहसील कार्यालय
अमर उजाला के मड़ावरा तहसील कार्यालय का हुआ शुभारंभ
ललितपुर ( उ०प्र०) 8 जनवरी 2020
जनपद के कस्बा मड़ावरा में अमरउजाला समाचार पत्र के कार्यालय का शुभारंभ पेपर के संपादक पुनीत शर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस दौरान समाचार पत्र के संपादक पुनीत शर्मा ने कहा कि यह क्षेत्र अति पिछड़ा है। और यहां के लोगों में जागरूकता को देेेेेेेेेेेेख कर हर्ष जताते हुए कहा कि हमें गर्व है कि यहां के पेपर प्रतिनिधि जनहित के मुद्दों को निष्पक्षता के साथ उठा रहे और लोगों को जागरूक कर रहे। सह संपादक ओमप्रकाश दुबे ने कहा कि प्रशासन और जनता के बीच के संंवाद का माध्यम समाचार पत्र होता है।
और जनता की उम्मीदों पर अमर उजाला खरा उतर रहा। इसके उपरांत बारी-बारी से यूनिट हेड, प्रसार व्ययवस्थापक मुकेश शर्मा और ब्लॉक प्रमुख मड़ावरा चन्द्रदीप रावत ने भी उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया तथा समाचार पत्र में मड़ावरा क्षेत्र से हो रही खबरों के प्रकाशन के प्रति हर्ष जताकर समाचार पत्र के क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं ज्ञापित की।
कार्यक्रम का संचालन अमित भंडारी व उपस्थित सम्भ्रांतजनों का आभार मड़ावरा प्रतिनिधि कृष्णकुमार पाण्डेय और रमेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जताया।
मौके पर एसआई रामकरन, पियूष श्रीवास्तव, अरविन्द मिश्रा, डॉ. शिवकरन सिंह तोमर, सुनील मिश्रा, मुनियाँ महाराज ,
दीपू तिवारी, जयपाल राजा, गजेंद्र सिंह, मंटू रावत, सुरेंद्र कुमार, मयंक सिंह, हरीश गंधर्व, विकास गंधर्व, सुनील जैन, महेश कुशवाहा, रिषी सेन, जयकुमार प्रजापति, धनप्रसाद चंदेल सहित तमाम जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment