Advertisement

मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस को विद्यालय मनाएगा विद्यालय महोत्सव के रूप में

शैक्षिक संवाद मंच कल मनाएगा  विद्यालय दिवस 




    बांदा (लखनऊ) उ०प्र० 29-1-2020


              विद्यालय एक भवन मात्र नहीं बल्कि व्यक्ति निर्माण का साधन स्थल  होता है। यह समाज का सांस्कृतिक केंद्र है और ज्ञान सृजन की जीवित जाग्रत जगह भी। विद्यालय और समुदाय के प्रति परस्पर प्रेमपूर्ण आत्मीयता, विश्वास एवं सहयोग-सहकार का भाव उत्पन्न हो, इस दृष्टि से शैक्षिक संवाद मंच बांदा द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के  प्राकट्योत्सव को विद्यालय दिवस के रूप में मनाए जाने का संकल्प लिया गया है

 उक्त जानकारी देते हुए शैक्षिक संवाद मंच के संस्थापक शिक्षक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित 'मलय' ने बताया देश दुनिया में तमाम प्रकार के दिवस मनाये जाते हैं पर विद्यालय दिवस के रूप में कोई विशेष दिन नहीं मनाया जाता। इसलिए मंच ने निर्णय लिया है के प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी को विद्यालय दिवस के रूप में मनाते हुए समुदाय के साथ विभिन्न गतिविधियां एवं संवाद किया जाए। इस वर्ष मंच से जुड़े हुए शिक्षक-शिक्षिकाएं सामूहिक रूप से पूर्व मा. वि. बरेहंडा , क्षेत्र -नरैनी जिला-बांदा में बसंत पंचमी 30 जनवरी को एकत्र होकर विद्यालय दिवस उत्सव के साक्षी होंगे।

और साथ होंगे शिक्षाविद, समाज शिल्पी, नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक- ग्रामवासी, पुरातन विद्यार्थी, प्रयोगधर्मी कृषक एवं लोककला साधक भी। 'शिक्षा का गणतंत्र' अंतर्गत आयोजित विद्यालय दिवस उत्सव  के संवाद में हम तृप्त होंगे । आ.गोपाल भाई (संस्थापक- अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान , चित्रकूट ) के मुख्य उद्बोधन से।  इस अवसर पर दीवार पत्रिका प्रदर्शनी ,पुरातन विद्यार्थियों से भेंट ,गांधीजी की बुनियादी शिक्षा के वर्तमान संदर्भों पर परिचर्चा  भी होगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम किशोर पांडेय  ने बताया कि विद्यालय दिवस उत्सव की सभी तैयारी कर ली गई है और समुदाय के साथ विशेष सहभोज का आयोजन भी किया गया है।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंहकी रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment