शामली में अन्तर्राष्ट्रीय भजनोपदेशक अजय पाठक समेत परिवार मे तीन लोगों की हत्या के प्रकरण मे , अचानक गायब हुए दस वर्षीय बेटे भागवत का अधजला शव भी पानीपत से बरामद , प्रकरण पुलिस के लिए बना चुनौती
पाठक ट्रिपल मर्डर प्रकरण:
लापता दस वर्षीय बेटे भागवत का अधजला शव हरियाणा के पानीपत से बरामद
शामली ( उ०प्र० ) 1 जनवरी 2020
साल के अन्तिम दिन मंगलवार को सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक अजय पाठक , उनकी पत्नी स्नेहा व बेटी की हत्या से शामली जनपद में दहल गया था । तीनों की हत्या धारधार हथियार से उनके ही घर के ऊपरी हिस्से में की गई थी । इतना ही नहीं 10 साल का बेटा गायब मिला था । पुलिस ने बुधवार को अगवा बेटे के अधजला शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया
बेटे भागवत का फाइल फोटो
हत्यारे , अजय पाठक , उनकी पत्नी स्नेहा व बेटी की हत्या के बाद उन्ही की कार से बेटे भागवत को अगवा कर ले गए थे हत्यारे ।
मंगलवार को पाठक परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला, जिसके बाद शाम चार बजे के करीब पास में ही रहने वाले उनके भाई उन्हें मोबाइल पर कॉल कर रहे थे लेकिन फोन नहीं उठ रहा था ।
जिसके बाद पड़ोसी व परिजन घर पहुंचे. घर के मुख्य दरवाजे का छोटा गेट खुला था. उसके माध्यम से लोग ऊपर पहुंचे तो वहां गेट पर ताला लगा मिला । ताला तोड़कर देखा तो अंदर अजय पाठक, पत्नी व बेटी के रक्तरंजित शव पड़े थे ।
हत्यारे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गये । अजय पाठक का बेटा भागवत व उनकी कार भी गायब थी. इसके बाद सूचना पर एसपी विनीत जायसवाल, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली ।
एसपी शामली - विनीत जायसवाल
खुलासे में लगी कई टीमें अगवा बेटे और कार की तलाश में पुलिस जुटी थी. तभी पुलिस को जानकारी मिली कि हरियाणा के पानीपत में एक कार में एक बच्चे का अधजला शव मिला है । परिजनों संग मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अजय पाठक ने बेटे भागवत के तौर पर हुई । पूरे परिवार की निर्मम हत्या के बाद सभी सकते में हैं । घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या की गई है।
सलाम खाकी न्यूज शामली से अजय कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment