पुलिस ने चलाया बैंकों में चेकिंग अभियान
ललितपुर ( उ०प्र०) 30 दिसम्बर 2019
थाना मड़ावरा प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कस्बा के बैंकों में सुरक्षा व्यबस्था के मद्देनजर चेकिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूंछतांछ और बेवजह बैंक के इर्द-गिर्द खड़े लोगों को नसीहत देकर छोड़ा गया।
पुलिस कप्तान एमएम बेग के निर्देश अनुपालन में थाना प्रभारी मड़ावरा ने पुलिसबल के साथ कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक, प्रथमा यू०पी० ग्रामीण बैंक व भारतीय स्टेड बैंकों में सक्रिय दलालों को चिन्हित कर धरपकड़ हेतू अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा बैंकों में चौकसी देखकर दलालों के खेमों में हड़कम्प मच गया, कई लोग पुलिस को देखकर बैंकों से बाहर खिसकते दिखे।
बैंक में एक-एक कर सभी ग्राहकों से पूछताछ की गयी। जिन लोगों ने बैंक से संबंधित कागजात दिखाए उनसे किसी प्रकार की पूछताछ नही की गयी। वहीं आधा दर्जन लोग वगैर उचित कागजात के बैंक परिसर में पाए गए। उनसे पुलिस टीम ने गहनता से बैंक में आने के कारणों का पता लगाया। उचित एवं संतुष्टीजनक जवाब मिलने पर हिदायत देकर जिन्हें छोड़ दिया गया।
No comments:
Post a Comment