Advertisement

ललितपुर के मंडावरा में पावर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने चलाया चैकिंग अभियान

विद्युत चोरी करने पर 5 के खिलाफ हुई एफआईआर



ललितपुर (उ०प्र०) 6 दिसम्बर 2019


अबैध रूप से विद्युत मोटर चलाने बालों पर विद्युत विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
अधिशाषी अभियंता विद्युत के दिये गये निर्देश के क्रम में उपखण्ड अधिकारी विद्युत सौरभ पटैरिया, अवर अभियंता विद्युत मड़ावरा एस.पी. सिंह ने विद्युत टीम के साथ ग्राम साढूमल में अबैध रूप से विद्युत मोटर चलाकर बिजली चोरी करने वाले ग्रामीणों को चेक किया। चेकिंग के दौरान 5 किसान विद्युत चोरी करते मिले जिनके ख़िलाफ़ विद्युत अधिकारियों के द्वारा एफआईआर मड़ावरा थाने में दर्ज कराई गई है।

उपखण्ड अधिकारी विद्युत सौरभ पटैरिया एवं अवर अभियंता विद्युत मड़ावरा एस.पी. सिंह ने बताया कि उन्होंने टीम के साथ विद्युत चोरी रोकने हेतु साढूमल गये। चेकिंग के दौरान 5 किसान अबैध रूप से विद्युत मोटर चलाते मिले। विद्युत टीम ने कासीराम, पप्पू, देवी, देवकी, निरपत निवासीगण साढूमल आदि के  खिलाफ मड़ावरा थाने में कार्यवाही हेतु विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। विद्युत चोरी रोकने हेतु चेकिंग दल में टीजीटू रमाकांत, संविदाकर्मी मोतीलाल, सोनू खटीक, राजेश सेन आदि शामिल रहे ।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment