Advertisement

बिहार पुलिस की गाडियों के कागजात होंगे टंच



गौतम सुमन गर्जना/भागलपुर
-------------------------------------
बिहार पुलिस की गाड़ियां अब टंच होंगी। अब वे अपराधी अथवा जब्त की गईं गाडिय़ों से नहीं घूमेंगे। उनकी गाड़ियां बाजाप्ता वैध कागजातों से लैस रहेंगी। अगर व्यावसायिक वाहन का उपयोग पुलिस करती है तो उसका लसईसेंस तो रहना ही चाहिए, चालक के भी पास अपने वैध कागजात होने चाहिए।

पुलिस गाड़ियों के चालकों को भी लेना होगा लाईसेंस


इस संबंध में परिवहन विभाग ने पुलिस मुख्यालय को पत्र निर्गत कर सख्त निर्देश दिया है कि पूरे बिहार में यह निर्देश लागू कर सुनिश्चित करें कि कागजात दुरूस्त हों।
पत्र मिलते ही मुख्यालय ने जिले के सभी एसपी को पत्र का हवाला देते हुए निर्देश दिया है कि यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करते हुए मुख्यालय को सूचित करें। एसपी को कहा गया है कि कितनी गाड़ियां किस जिले में पुलिस के पास हैं और उनका स्टेटस क्या है आदि सूचनाएं प्रेषित करें।

परिवहन विभाग ने पुलिस मुख्यालय को लिखा पत्र


यही नहीं, चालकों के वैध कागजात हैं या नहीं, यह भी सुनिश्चित करना होगा। बता दें कि पुलिस थानों में बड़ी संख्या में निजी चालकों से काम लिया जा रहा है। अब उनके लाईसेंस की चेकिंग होगीं।

No comments:

Post a Comment