Advertisement

शामली मे सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अन्तर्गत झिंझाना मे सीएमओ के नेतृत्व मे चला टीकाकरण अभियान , प्रतिरोध केसों मे मिल रही सफलता

इस टीकाकरण अभियान मे ईओ , लेखपाल व अन्य समाज सेवियों का मिल रहा सहयोग






*   मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में सघन मिशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत चल रहा है अभियान









झिंझाना 5 दिसम्बर : सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे टीकाकरण के कार्य को मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर के नेतृत्व में कराया गया जिसमें ईओ , राशन डीलर ,  व अन्य सामाजिक व्यक्ति को माध्यम से कराया जा रहा है । कस्बे में आज मौहल्ला माडीवाला तथा चन्दनपुरी में टीकाकरण किया गया ।‌

                 मिली जानकारी के अनुसार पूरे जनपद में सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 2 वर्ष तक के मासूमों मे सम्भावित  8 प्रकार की जानलेवा बीमारियों जैसे गला घोटू , काली खांसी , टिटनेस , पीलिया , आदि से बचने के लिए बच्चों को समय समय पर तीन बार टीके लगाये जाते है ।‌ कस्बे मे आज कस्बे के मौहल्ला माडीवाला व चन्दन पुरी रक्बा ग्राम सभा जमालपुर मे टीकाकरण किया गया । सीएमओ संजय भटनागर ने बताया कि मौहल्ला माडीवाला मे 14 केस प्रतिरोधक के थे । जिनमे आज आधे बच्चों को टीकाकरण कर दिया गया। चन्दनपुरी में मे दो केस प्रतिरोधक के थे । जिनमे एक बच्चा आज बाहर पाया गया जबकि एक को टीका लगाया गया है । उन्होने बताया कि टपराना मे भी 22 प्रतिरोधक केसों मे से अधिकांश टीकाकरण हो चुका है ।

         संजय भटनागर ने यह भी बताया कि इस अभियान मे समूचा जिला प्रशासन डीएम सहाब के नेतृत्व मे लगा हुआ है और टपराना व झिंझाना मे भी इस कार्यक्रम मे राशन डीलर , ईओ , लेखपाल व अन्य समाज सेवियो के अलावा हमारे विभाग के ऊन चिकित्सा प्रभारी डाक्टर लेखराज सिंह , प्रतिरक्षण अधिकारी राजीव कुमार व दो एएनएम व दो सीएमसी तथा अन्य समाज सेवियों का सहयोग मिल रहा है ।




         उनका यह भी कहना है कि अभी तक टीकाकरण का यह कार्य करीब 70 प्रतिशत तक हो चुका है और इस पर हमे 90 प्रतिशत तक का लक्ष्य रखा गया है 12 दिसम्बर तक यदि लक्ष्य पूरा नही होता है तो आगे भी कार्यक्रम चलता रहेगा ।

बाईट :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर 











सलाम खाकी‌ न्यूज झिंझाना ( शामली ) अफजाल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment