गौ सेवा मण्डल ने अन्ना पशुओ को पहनाए काऊ कोट
ललितपुर 26 दिसम्बर 2019
तहसील अध्यक्ष मड़ावरा रामजी तिवारी ने बताया कि अन्ना पशुओं को ठण्ड से बचाने के लिए हमारी ओर से हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। किन्तु कुछ अराजक तत्वों को ये काम भी रास नहीं आ रहा। और मवेशियों को बांधे गए काऊ कोट काटकर फेंके जा रहे हैं। जिससे काम करने में हल्की सी दिक्कत जरूर हो रही लेकिन हम फिर भी प्रयास जारी रखें हुए हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष मड़ावरा रामजी तिवारी, लखन तिवारी, रूपेश जैन, तहसील उपाध्यक्ष प्रियंक खरे, राहुल राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment