कहां है जनपद बस्ती की एंबुलेंस सेवा
बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के सरकारी दावे बेमानी साबित हो रहे हैं। बीमारों,घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाने, उनके बेहतर इलाज के लिए 102, 108 एम्बुलेंस सेवा भी मुहैया कराया गया है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और है। समय से एम्बुलेंस सेवा नहीं मिल पा रही है, ठेले पर घायलों को ले जाना पड़ रहा है।
ऐसा ही एक वाकया हर्रैया थाना क्षेत्र के मुरादीपुर चौराहे का आया। दिन में करीब 11:30 बजे हाईवे पर एक बाइक सवार को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार 23 वर्षीय विनय भाष्कर सिह निवासी एकडंगी गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस को फोन किया लेकिन कई बार मिलाने के बाद भी 108 नम्बर पर फोन नही लगा. मजबूरी में लोगों ने घायल को अस्पताल ले जाने के लिए एक ठेला लिया और उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, डॉक्टर ने घायल की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि सीएचसी से उसे जिला अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कर दी गयी थी।


No comments:
Post a Comment