Advertisement

गन्ना मूल्य वृद्धि की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन शामली जनपद के कैराना व ब्लॉक कैराना के किसानों ने किया झिंझाना मे करनाल हाईवे को 2 घंटा जाम , आमजन रहे परेशान

झिंझाना में कैराना व ऊन ब्लाक के किसानों ने किया 11 बजे से एक बजे तक गाडीवाला चौक पर धरना - प्रदर्शन 





 प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम ऊन गौरव कुमार सैंगरवाल को दिया किसानों ने ज्ञापन




झिंझाना (शामली ) 11 दिसम्बर 2019 


  प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की गन्ना समेत कई फसलों के दाम न बढ़ाए जाने पर प्रदेशभर के किसान आक्रोशित हैं । भारतीय किसान यूनियन द्वारा आज पूरे प्रदेश में 11 से 1 बजे तक 2 घंटे के लिए चक्का जाम किया गया । 

यहां भी झिंझाना में करनाल हाईवे को गाड़ीवाला चौक पर कैराना व ऊन  ब्लॉक के किसानों ने धरना प्रदर्शन कर करनाल हाईवे तथा थानाभवन - कैराना पानीपत मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया । भाकियू शामली जिला अध्यक्ष ने धरने का नेतृत्व किया ।‌


            प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य न बढ़ाए जाने के विरोध में आज करनाल हाईवे पर झिंझाना गाडीवाला चौराहे को भारतीय कियहसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कपिल खाटयान और प्रदेश महासचिव जावेद तोमर के नेतृत्व में 11 बजे से 1 तक जाम किया गया ।

 इस दौरान अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए । उसके बाद ऊन तहसील के एसडीएम गौरव सिंह सेंगर वाल को यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा गया

 पिछले तीन सत्रों से प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं की गई है जबकि गन्ने में आने वाली लागत में काफी वृद्धि हुई है । किसानों की सिंचाई में प्रयोग होने वाली बिजली का मूल्य 2 गुना एवं खाद , डीजल तथा कीटनाशक दवाइयों में लगभग 20% से अधिक वृद्धि हुई है । जिससे गन्ना किसानों को काफी नुकसान हो रहा है ।

            सन 2016 - 17 , 2018 - 19 तक गन्ने की रिकवरी में भी 3% की वृद्धि हुई है । जिसमें शुगर मिलों को ₹90 प्रति कुंतल के हिसाब से लाभांश भी मिला है । वर्तमान पेराई सत्र में भी गन्ना मूल्य में भी कोई वृद्धि नहीं हुई किसानों में इसको लेकर भारी आक्रोश है 

गन्ना किसानों की लागत ₹300 प्रति कुंतल से अधिक आती है सरकार के वायदे के अनुसार गन्ना किसानों को स्वामीनाथन कमेटी के अनुसार 50% जोड़कर गन्ना मूल्य घोषित किया जाना चाहिए । आज के धरना प्रदर्शन के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन प्रदेश सरकार से निम्नलिखित मांग करती है 


१. वर्तमान में पेराई सत्र हेतु गन्ने का मूल्य ₹450 प्रति कुंतल घोषित किया जाए ।
२. कैलेंडर में दर्शाई गई गलत पर्चियां संशोधित की जाए ।
३. पूर्व की भांति 15 कुंतल के हाडे को ही आधार मानकर पर्ची तय की जाए ।


 ‌‌‌           भाकियू पदाधिकारियों का कहना है कि यदि प्रदेश सरकार ने इन मांगों को नहीं माना तो आगामी 21 दिसंबर को प्रदेश भर में किसान जिला मुख्यालय पर इकट्ठा होकर हल क्रांति आंदोलन से गन्ना मूल्य की लड़ाई को लड़ेंगे । इस मौके पर सीओ कैराना प्रदीप कुमार , एसडीएम गौरव कुमार सेंगरवाल , तथा भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहा ।



इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव जावेद तोमर , जिलाध्यक्ष कपिल खाटयान , विनोद कुमार सैनी , शान मियां , एहसान प्रधान , साबिर अली , सतीश तोमर , कालूराम राठी , वसीम चौधरी , अरुण कुमार , चौधरी सुहेल , वीरेंद्र सिंह गिल , कृष्णपाल सिंह  लॉक वाले ,  सुलखान सिंह , आदि मौजूद रहे । धरने प्रदर्शन की अध्यक्षता सत्यपाल सिंह ने तथा संचालन गय्यूर हसन निवासी गन्दराऊ ने किया ।



सलाम‌ खाकी न्यूज झिंझाना ( शामली) से अफजाल व ऊन के विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment