Advertisement

ललितपुर : प्रदेश की योगी सरकार में लूट और बलात्कार के आरोपी आज भी खुले घूम कर पीडिता को धमका रहे हैं

 2.5 लाख रूपये की लूट एवं सामूहिक बलात्कार के आरोपी घूम रहे खुलेआम , कब होगी गिरफ्तारी




  👉  योगी जी , कब मिलेगा पीड़ित महिला को न्याय



लखनऊ (उत्तर प्रदेश ) 3 दिसंबर 2019

        एक ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में भले ही कानून व्यवस्था को लेकर काफी गम्भीर है।
छोटे से छोटे मामले में भी तत्काल गिरफ्तारी कर क़ानूनी कार्यवाही करने के लिए प्रदेश की पुलिस आदेशित करती , पर यहाँ योगी जी की पुलिस का जलवा कुछ और ही समझ में आ रहा है।
 हाल में ही प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के B-15 सब्जी मण्डी साहिबाबाद की रहने बाली एक महिला जो बाजार सब्जी बेचने का कार्य करती है।
   महिला ने थाना लिंक रोड में 13/11/2019 को एक शिकायत दर्ज कराई थी की वह अपनी सब्जी की दुकान पर बैठी थी की कुछ लोगो ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने का प्रयास किया। लोगो को आता देख उक्त लोग महिला के 250000 लाख रुपये लूटकर भाग खड़े हुए।

उक्त महिला की शिकायत पर थाना लिंक रोड प्रभारी ने सुदेश शर्मा पुत्र रामरतन शर्मा, विरजेंद्र शर्मा पुत्र रामरतन शर्मा, सुरेश पुत्र रामरतन,राकेश पुत्र रामरतन,रामेन्द्र पुत्र रामरतन,ललित किशन शर्मा पुत्र कान्ति प्रसाद एवं 4 महिलाओ समेत अज्ञात 35-40 लोगो पर आईपीसी की संगीन धाराये 147,148,323,392,376,511 में मामला पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी थी।

20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर रही।
उक्त आरोपी जन खुलेआम घूम रहे और पीड़िता पर आये दिन राजीनामा के लिए दबाब बना रहे। राजीनामा नही करने पर पीड़िता को जान से मार देने की धमकी देते है।

पुलिस पीड़िता के अभी तक 164 के बयान भी नही कराये जिससे साफ प्रतीत होता है की पुलिस आरोपियों से मिलकर उनकी मदद कर रही है।





सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment