Advertisement

ललितपुर की मडावरा तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस में आयी 53 शिकायतों में से मात्र एक शिकायत का हुआ निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 53 मामले आये , मौके पर 1 का निस्तारण 

समाधान दिवस में सर्वाधिक मामले राजस्व के रहे


ललितपुर (उ०प्र०) 3 दिसम्बर 2019

       शासन की मंशानुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ब्लॉक सभागार कक्ष मड़ावरा में उपजिलाधिकारी मड़ावरा के.के. सिंह, तहसीलदार सौरभ पाण्डेय की अध्यक्षता में हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 53 मामले आये जिनमें से 1 मामले का निस्तारण मौके पर हुआ।  बाँकी  52 मामलों को संबधित विभाग को निस्तारण हेतु अग्रेषित किया गया।
ग्रामीणों की समास्याओं को सुनते हुए उपजिलाधिकारी मड़ावरा के.के. सिंह ने कहा कि समाधान दिवस के अवशेष मामलों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों के द्वारा गंभीरता के साथ किया जाये, लापरवाही क्षम्य नहीं है।

समाधान दिवस में राजस्व 15, पुलिस 13, विकास 6, चकबंदी 7, पूर्ति विभाग 4, विद्युत 4, शिक्षा विभाग 2 सहित कुल 53 मामले आये, 1 मामले का निस्तारण मौके पर हुआ। अवशेष मामलों को संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु अग्रेषित कर दिया गया।

इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विशाल पाठक, इंस्पेक्टर मड़ावरा देवेन्द्र सिंह, एसआई कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मदनपुर, थानाध्यक्ष गिरार, रेंजर मो. इफ्तिखार खान, जेई एमआई राजा भैया, अवर अभियंता विद्युत एस.पी. सिंह, पार्वती देवी प्रभारी सीडीपीओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं फरियादी उपस्थित रहे।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment