Advertisement

शामली जनपद के थाना झिंझाना की पुलिस चौकी चौसाना में नव आगंतुक चौकी इंचार्ज ने कैसे दिया अपना परिचय

चौसाना पुलिस चौकी परिसर में परिचय मीटिंग का आयोजन


नव आगंतुक चौकी इंचार्ज ने सभी को अवगत कराया अपनी कार्यशैली से



अवैध धंधों को किसी भी दशा मे करने नही दिया जायेगा तथा अपराध नियंत्रण मे सहयोग करे सभी गणमान्य गण - रविन्द्र कुमार




चौसाना ( शामली ) 24 नवम्बर 2019

         थाना झिंझाना की पुलिस चौकी चौसाना के   नवागंतुक चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार ने आज रविवार को चौकी परिसर में एक परिचय मीटिंग का आयोजन किया । जिसमें क्षेत्र के सभी गणमान्य को बुलवाया गया । परिचय मीटिंग में सब लोगों से परिचय किया गया ।

उसके बाद चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार ने अपने कार्य शैली का परिचय देते में मौजूद सभी गणमान्यों से  अपराध रोकने में सहयोग की अपेक्षा की । इस मौके पर उन्होंने कहा कि अवैध कार्यों को किसी भी दशा में किए जाने की छूट किसी को भी नहीं मिलेगी ।

बल्कि  उन्होंने साफ किया कि यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति या अपराधी के बारे कोई सूचना देना चाहे तो सीधे मेरे फोन पर मुझे दे सकते हैं । सभी समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी ।

 इस मौके पर  बैठक में राव मोहम्मद इरशाद , राव रिजवान राणा , हाजी आस मोहम्मद , अब्दुस सत्तार , सरताज राणा , ताज मोहम्मद , चौधरी राव शौकीन , राव निसार , मुखिया राव मोहम्मद , तौसीफ , पवन शर्मा , ठाकुर मन्नू सिंह , ठाकुर शक्ति सिंह , राव कामिल प्रधान , मास्टर नाजिम राणा , जोला राव मेहताब राणा , राव खलील प्रधान भड़ी , ऋषि पाल पठानपुरा आदि लोग उपस्थित रहे ।





सलाम खाकी‌ न्यूज चौसाना ( शामली ) से सुहेल राणा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment