व्यक्ति के दिल में बसी नफरत ही उसके सर्वनाश का कारण बनती है - एसपी शामली
अल्लाह की हिदायत - बंदगी है रब , खिदमते है फर्ज :- मौलाना मदनी सहाब
* करनाल हाईवे पर झिंझाना ईदगाह मे जमीयते उलेमा हिंद द्वारा आयोजित " कोमी एकता कॉन्फ्रेंस " आयोजित
* शामली आने के बाद गीता पढ़ी और अरबी में लिखना सिखा , और अब मरने से पहले कुरान सीखूंगा - एसपी
झिंझाना ( शामली ) 24 नवम्बर 2019
करनाल हाईवे पर स्थित झिंझाना ईदगाह पर आज रविवार 24 नवम्बर को जमीयते उलेमा हिंद द्वारा " कोमी एकता कॉन्फ्रेंस " का आयोजन किया गया । जिसमें हिंदू - मुस्लिम - सिख और इसाई सभी धर्मों के गणमान्य के गणमान्यों की मौजूदगी रही । कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य सभी धर्मों के लोगों में आपसी भाईचारा और प्यार की भावनाओं को पैदा करना था । अल्लाह दादा की बंदगी और इंसानियत के फर्ज पर प्रकाश डाला गया ।
देवबन्द के मौलाना सय्यैद असद मदनी जी ने अपने मुस्लिम धर्म के लोगों को किस तरह आरोपो के कटघरे मे खडा किया
कार्यक्रम के खसूसी मेहमान और देवबंद के मौलाना सैयद असद मदनी साहब ने सभी धर्मों के लोगों से बोलते हुए आग्रह किया कि इंसान जीवन में दो कामों पर हमेशा ध्यान रखें । जिसमें अल्लाह ताला की खास हिदायत है वो है .. बंदगी है रब , खिदमते है फर्ज
यानि के वो रब , भगवान , अल्लाह ताल्हा , वाहे गुरू ही बंदगी ( पूजा ) के योग्य है जितनी इबादत (पूजा ) हम कर सकते हैं उतनी ज्यादा से ज्यादा करें और अपने फर्ज की खिदमत करें । इंसान किसी भी धर्म से क्यों ना हो , खुदा , वाहेगुरु, भगवान कभी किसी को झूठ बोलने , धोखाधड़ी करने , लूटपाट करने , और किसी का हक मारने की इजाजत नहीं देते। मगर पुलिस किसी को पकड कर जेल भेज देती है तो उसे सुधरने का मौका भी देती है ।
बतौर अतिथि जनपद शामली के एसपी अजय कुमार पांडेय ने कहा कि किसी भी धर्म का व्यक्ति हो , सभी खुद को बुलंदी पर तो चाहते हैं मगर उसके अनुसार कर्म नही करते । कोई लूट रहा है , कोई किसी का हक मार रहा है। और सभी में कुछ न कुछ कमी भी जरुर है । यहा की अदालत व कानून से व्यक्ति किसी तरह से छूट सकता है मगर खुदा की अदालत से नही बच सकते ।
खुदा बंदे से कोई पूछे बता बंदे तेरी रजा क्या है
एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने कहा कि शामली में आने के बाद मैंने मद भागवत गीता का अध्ययन किया और अरबी भाषा को लिखना भी सीख लिया और मैं चाहता हूं कि अपने जीते जी , कुरान को पढकर ही नही बल्कि अच्छी तरह समझूंगा भी । इस पर एसपी शामली ने मौके पर मजूद सभी गणमान्यों का दिल जीत लिया, पूरा मैदान तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा ।
इस मौके पर चेयरमैन नौशाद कुरेशी , आशीष मित्तल , विनोद संगल , आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
इस मौके पर चेयरमैन नौशाद कुरेशी , आशीष मित्तल , विनोद संगल , आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment