Advertisement

शामली जनपद के हरियाणा बॉर्डर बिडौली यमुना नदी में भी श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

बिडौली यमुना नदी मे भी श्रद्धालुओं ने लगाए गोते

     

गोताखोर एवं पुलिस बल रहे मुस्तैद



झिंझाना के सफाई कर्मचारियों ने यमुना घाट को बनाया साफ सुथरा



झिंझाना 12 नवम्बर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर थाना क्षेत्र की बिडौली यमुना नदी मे हजारों की संख्या मे गोते लगाये । और पुण्य कमाया ।

 
                मिली जानकारी के अनुसार प्रति वर्षो की भाति इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान की तरह यमुना नदी मे हजारों श्रृद्धालुओं ने डुबकियां लगाई । और पुण्य लाभ कमाया । हालाकि श्रृद्दालुओं का आवागमन धीरे धीरे दोपहर बाद तक होता रहता है । स्नान के मौके पर जहा पुलिस व्यवस्था चाक चौबद होती है वही दुसरी ओर गोताखोरों की व्यवस्था भी पुलिस रखती है।

 इस मौके पर एसडीएम ऊन ने यमुना किनारे घाट पर विशेष सफाई कराई । यहा ज्येष्ठ माह के दशहरे पर भी श्रृद्धालुगण स्नान कर पुण्य लाभ कमाते है ।‌ यहा हरियाणा वासियों की संख्या , यूपी वालो से कई गुणा अधिक होती है ।






 झिंझाना के सफाई कर्मचारियों ने यमुना घाट को बनाया साफ सुथरा

                 



            यमुना नदी मे स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की गंदगी का सामना न करना पडे । इसके लिए ऊन तहसील के एसडीएम के निर्देश पर झिंझाना के सफाई कर्मचारियों को भेजकर सफाई कराई गयी ।

                जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज हरियाणा बार्डर पर स्थित यमुना नदी मे प्रति वर्ष सैकडों श्रद्धालु गणों ने आज भी स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई ।

 इससे पूर्व ऊन एस डीएम के आदेश पर अधीशासी अधिकारी योगेन्द्र कुमार सिंह ने झिंझाना के  छः सफाई कर्मचारियों को भेजकर दिन निकलने से पहले सफाई कराई ।‌ सफाई कर्मचारियों में अशोक कुमार , गौतम कुमार , नीरज कुमार पुत्र राजबीर , पप्पन , नीरज , रमन गहलौत आदि मौजूद रहे ।






 बिडौली यमुना घाट पर सुविधाओं का टोटा 



             हरियाणा बार्डर पर स्थित बिडौली यमुना नदी मे प्रति वर्ष ज्येष्ठ माह व कार्तिक माह के अवसर पर श्रद्धालु गण स्नान करते है । जिसमे हरियाणा व इस थाना क्षेत्र के काफी श्रद्धालु गण आते है । मगर सुविधाओं के नाम पर उनको यहा कुछ नही मिलता ।‌

‌‌‌‌‌‌‌                  मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा बार्डर पर स्थित बिडौली यमुना घाट पर स्नान‌हेतू जाने वाले श्रृद्धालुओं के लिए कोई सुविधा नही है । न हरियाणा वाले किनारे पर है और न ही अपनी ओर बिडौली के घाट पर कोई सुविधाएं है । जबकि स्नान करने वाली महिलाओं के लिए कपडे बदलने , घाट के पक्का कराये जाने , तथा स्नान के मौके पर अस्थायी शौचालयों का होना जरूरी होता है ।




सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment