राधा - कृष्ण सेवा समिति के माध्यम से गरीबों की हर सम्भव सेवा करेंगे - नीरज कुमार
* कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के अवसर पर आज रंगाना गांव मे समिति के पदाधिकारियों ने किया कम्बलों व शालों का वितरण
* राधा कृष्ण सेवा समिति (रजि०) नामक एनजीओ से मिलेगा सभी को रोजगार
.झिंझाना ( शामली ) 12 नवम्बर 2019
नव निर्मित राधा कृष्ण समिति के पदाधिकारियों ने आज मंगलवार को पास के गांव रंगाना गांव मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमे समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार उपाध्याय ने कहा कि गरीबों की सेवा व सहायता करना ही राधा - कृष्ण समिति लक्ष्य है
इस समिति के माध्यम से हम समाज द्वारा दबे - कुचले लोगों की सामान व चिकित्सा से हर सम्भव मदद करेंगे । गंगा स्नान व कार्तिक माह की पूर्णिमा के अवसर पर समिति द्वारा आज कम्बलों व शालों का वितरण किया गया ।
आज मंगलवार को पास के गांव रंगाना मे एक आवास पर तीन माह पहले ही गठित राधा कृष्ण सेवा समिति ( रजि०) द्वारा एक मंच का आयोजन किया गया । जहा पर कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजपाल गुर्जर ने की ।
इस मंच के माध्यम से सेवा समिति ने गांव की करीब 100 गरीब महिलाओं को कम्बल वितरित किये तथा कुछ शाल भी वितरित किये गये ।
इस मौके पर बोलते हुए राधा कृष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि इस समिति के माध्यम से हम गरीबों की हर सम्भव मदद करेंगे । चाहे वे सर्दियों के लिए कम्बल हो , या चिकित्सा हो ।
चिकित्सा के लिए गांव मे अस्पताल खुलवाने की भी घोषणा नीरज कुमार ने की । समिति की सचिव सपना देवी ने व व्यवस्था मंत्री सविता सैनी ने शहरों वाली सुविधाओं को गांव के दबे कुचले ( गरीबों ) लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया ।
ग्राम प्रधान रमेश चन्द उपाध्याय ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि राधा कृष्ण सेवा समिते ने आज कम्बलो का वितरण करके समाज सेवा के अंर्तगत बहुत अच्छा व सराहनीय कदम उठाया है ।
कोषाध्यक्ष बबीता शर्मा ने गरीब व असहाय लोगों की सेवा से बढकर कुछ भी नही है । हथछोया निवासी समाज सेवी तेजपाल गुर्जर ने समय समय पर अपनी ओर से , सरकार की ओर से हर प्रकार की सहायता राधा कृष्ण सेवा समिति ( रजि०) को दिलवाने का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार , कोषाध्यक्ष बबिता शर्मा , सचिव सपना देवी , उप सचिव रविन्द्र कुमार शर्मा उर्फ बिल्लू , सुरक्षा मंत्री ज्योति देवी , व्यवस्था मंत्री सविता सैनी , संगठन मंत्री मीनू देवी का सहयोग सराहनीय रहा ।
ऊन निवासी नीरज कुमार व ऊन के सभासद राजीव कुमार , सिकन्दरपुर के रमेश चन्द आदि काफी लोग मौजूद व सैकडों पात्र महिलाएं मौजूद रही।
श्री राधा कृष्ण सेवा समिति ग्रामीणों के लिए अब नए नए रोजगार के अवसर प्रदान करेगी इसमें सिलाई मशीन फुल कढ़ाई आदि लघु उद्योगों पर जोर देकर निर्मल को सबल बनाया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment