Advertisement

मेरठ मे अवैध निर्माण पर कार्यवाही न होने से खडे हुए सवाल.....

मेरठ विकास प्राधिकरण पर खडे सवाल , कर रहे भ्रष्टाचार पर ईशारा 

 

चर्अओं मे घिरा है मेरठ विकास प्राधिकरण


मेरठ (उ०प्र०) 18 नवम्बर 2019


             चर्अओं एवं सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन ए दो में तेजपाल एंक्लेव में गेट पर अवैध निर्माण के 1 सप्ताह के पुराने फोटो भी लगे हुए हैं जिसमे अवैध निर्माण किस सीमा पर था और एक हफ्ते बाद तीसरी मंजिल का भी लेंटर पड़ गया । मेरठ विकास प्राधिकरण के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई ।

 और मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आप फोटो में देख सकते हैं कि किस तरीके से अवैध निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है और अवैध निर्माण को रोकने की शक्ति के नाम पर दिखावा किया जा रहा है जैसा कि आप फोटो में देख रहे हैं ।

मेरठ विकास प्राधिकरण को एक माह पहले इस अवैध निर्माण की शिकायत की गई थी और अखबार में भी खबर प्रकाशित की गई थी लेकिन यह निर्माण अभी तक पूरा होने वाला है लेकिन इस पर सीलिंग की कार्रवाई नहीं की गई । आपको बता दूं 2017 में इस को गिराने के आदेश दे सील करने के भी आदेश दे दिये गये थे , लेकिन जब भी कोई कार्यवाही नहीं हुई

 और अभी मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और जोनल अधिकारी कितने भ्रष्ट हो चुके हैं कि निर्माण के नाम पर दिखावा करते हैं कार्यवाही नहीं करते इसी अवैध निर्माण करता का क्षेत्र में गणपति मंडप भी है जिस पर हाईकोर्ट के आदेश गिराने के आए थे लेकिन मोटी रकम लेकर मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने इसको छोड़ दिया । पार्किंग के कारण दिल्ली रोड पर मंडी गेट के पास जाम लग जाता है। इसको भी मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी अनदेखा कर रहे हैं इसकी भी 1 सप्ताह पहले खबर प्रकाशित की थी ।

 यह दोनों निर्माण कुंवर सेन के नाम से है और यह अवैध निर्माणों का भंडार जमा है और मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष में अवैध निर्माण माफिया को जोनल अधिकारी बनाकर तैनात कर दिया यहां पर अवैध निर्माणों का अंबार खड़ा होने की तैयारी है ऑलरेडी या पर अवैध निर्माण इतने हैं कि मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सचिव आंखों में काला चश्मा और कानों में रूबी देकर मूकदर्शक बनकर बैठे हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बदनाम करने में लगे हुए हैं ।



मेरठ से बीके गुप्ता के साथ सोहन सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment